लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला: तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद हिमाचल में भाजपा नेता जश्न मना रहे हैं और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर की गई फंडिंग पर सवाल खड़े किए थे और जांच करने की भी मांग उठाई थी. वहीं, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस पर पलटवार किया है और जयराम ठाकुर को नाटी किंग करार देते हुए कहा कि भाजपा ओछी राजनीति कर रही है. परिणाम कहीं और के हैं और जयराम ठाकुर बेगानी शादी में नाच रहे हैं.
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ''जयराम ठाकुर को यूं ही नाटी किंग नहीं कहा जाता है. अन्य राज्यों के परिणामों को छोड़कर जयराम ठाकुर अपनी कारगुजारी को देखें कि वह 1 साल पहले सत्ता से बाहर क्यों हुए हैं उन्हें इस चीज को ध्यान में रखना चाहिए यदि वह मुद्दों के ऊपर विरोध करेंगे तो किसी को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं''.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ''बीते दिन उन्होंने छत्तीसगढ़ को लेकर बयान दिया कि छत्तीसगढ़ के पैसे से हिमाचल में सरकार बनी है इस तरह के बयान देना उन्हें शोभा नहीं देता है यदि उन्हें लगता है तो उनके पास ED सहित अन्य जांच एजेंसियां हैं वह इसकी जांच करवाएं''. विक्रमादित्य सिंह ने जयराम ठाकुर को सोच समझ कर बयान देने की भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जब आपदा आई और विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर हिमाचल को आपदा राज्य घोषित करवाने को लेकर उन्होंने समर्थन क्यों नहीं दिया और उन्होंने सहायता केंद्र से बात क्यों नहीं कि इसका भी उन्हें जवाब देना चाहिए.
प्रतिभा सिंह के बयान पर बोले विक्रमादित्य सिंह: वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को विधायक दल की बैठक में ना बुलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ''उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री इसका संज्ञान लेंगे और उनसे बातचीत करेंगे. प्रतिभा सिंह संगठन की अध्यक्ष हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह हैं संगठन और सरकार के बीच में तालमेल होना जरूरी है, क्योंकि संगठन माध्यम से ही सरकार बनी है और विश्वास है कि मुख्यमंत्री इसका संज्ञान लेंगे वह खुद संगठन के व्यक्ति और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चलाने का काम करेंगे''.
ये भी पढ़ें-Sukhu Government One Year: एक साल पूरा होने पर 11 दिसंबर को कांग्रेस मनाएगी जश्न, भाजपा प्रदेश भर में मनाएगी विरोध दिवस