शिमला: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयान पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने जो टिप्पणी उनके बारे में की है वो सही नहीं है. पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर अभी नए नए सत्ता से बाहर हुए हैं, उनको बयानबाजी करते समय संयम रखना चाहिए. बता दें कि विक्रमादित्य ने मंडी दौरे के दौरान कहा था कि जयराम ठाकुर अगर हेलीकॉप्टर के बजाय जमीन पर चले होते तो आज सड़कों की हालत खस्ता न होती. जयराम ठाकुर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि विक्रमादित्य पहले अपने विभाग को समझ लें और उसके बाद ही कोई बयानबाजी करें.
खस्ताहाल सड़कों के संबंध में दिए अपने बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि उन्होंने यह बात एक मंत्री नहीं बल्कि एक आम नागरिक के तौर पर दी थी, क्योंकि अपने मंडी, कुल्लू, मनाली, और लाहौल के दौरे के दौरान लोगों ने उनसे सड़कों की खस्ताहाल के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को इस बात को व्यक्तिगत तौर पर लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जो विभाग सीएम और पार्टी हाईकमान ने उनको दिए हैं उन पर खरा उतरने की वो कोशिश करेंगे.उन्होंने कहा कि वह जयराम ठाकुर का मान-सम्मान करते हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनकी मानसिकता हमेशा सीखने की रही है और वो सीखने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने जयराम ठाकुर से कहा कि वह उनके पास भी सीखने आएंगे क्योंकि सीएम के तौर पर उनके पास भी पीडब्ल्यूडी रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपने वरिष्ठ नेताओं से भी सीखेंगे.