हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Vikramaditya Singh Met Dharmendra Pradhan, सुन्नी में केंद्रीय विद्यालय खोलने की रखी मांग - धर्मेंद्र प्रधान से मिले पीडब्ल्यूडी मंत्री

नई दिल्ली में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर सुन्नी क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत करने का आग्रह किया. इस दौरान विक्रमादित्य ने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवारों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए इस क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की भारी मांग है. पढ़ें पूरी खबर.. (Vikramaditya Singh met Minister Dharmendra Pradhan) (PWD Minister Vikramaditya Singh)

Vikramaditya Singh met Minister Dharmendra Pradhan
धर्मेंद्र प्रधान से मिले पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 4:06 PM IST

शिमला:प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री से अपने निर्वाचन क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एक केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत करने का आग्रह किया. जानकारी के अनुसार, उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि शिमला के घनाहट्टी स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) का एक भवन निर्माणाधीन है.

दरअसल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस परिसर में क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग योजना के तहत इस परिसर में महिलाओं के लिए ड्राफ्ट्समैन सिविल और फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी जैसे नए ट्रेड शुरू करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के तहत महिला प्रशिक्षुओं को डेस्कटॉप पब्लिशिंग, स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरिएल असिस्टेंट (अंग्रेजी) में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है.

'वर्तमान में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के तहत महिला प्रशिक्षुओं को डेस्कटॉप पब्लिशिंग, स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरिएल असिस्टेंट (अंग्रेजी) में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है.' :-विक्रमादित्य सिंह, मंत्री,लोक निर्माण

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि खाद्य उत्पादन एवं खाद्य पेय सेवा इत्यादि की उपयुक्त सुविधा व आधारभूत ढांचा उपलब्ध है परंतु इस ट्रेड का प्रशिक्षण प्रदान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने एनएसटीआई परियोजना में सुधार के लिए अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव तैयार करने का आग्रह किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:Himachal News: सुखविंदर सरकार का व्हाइट पेपर फाइनल, बीते 5 सालों की फाइनेंशियल कंडीशन का ब्यौरा, विधानसभा सत्र में होगा पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details