हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम चुनाव: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विक्रमादित्य की दो टूक, बोले- एकजुट हो कर लड़ना है चुनाव, बागियों पर होगी सख्त कार्रवाई - लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को दो टूक शब्दों में कहा कि ये चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जा रहा है. ऐसे में सभी को एकजुट हो कर चुनाव लड़ना है. उन्होंने कहा कि बगावत करने वाले कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शिमला नगर निगम चुनाव
शिमला नगर निगम चुनाव

By

Published : Apr 9, 2023, 7:37 AM IST

पीडब्लयूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. शनिवार को पीडब्लयूडी मंत्री एवं शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शिमला ग्रामीण क्षेत्र के तहत आने वाले चार वार्डों के पार्टी कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की. इस बैठक में टूटू, मज्याठ, बालूगंज और कच्ची घाटी के लोगों ने हिस्सा लिया.

बैठक में नगर निगम चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. साथ ही एक कमेटी का भी गठन किया गया, जो वार्डों में जाकर विजय उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी. बैठक में विक्रमादित्य सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की अपील की और पार्टी के खिलाफ जाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार है और नगर निगम में शिमला ग्रामीण के 4 वार्ड आते हैं. निगम चुनावों को लेकर आज शिमला ग्रामीण की बैठक बुलाई गई थी और जहां पर चुनावों को लेकर चर्चा करने के साथ ही उम्मीदवारों के चयन को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया, जो सभी वार्डो में जाकर की जितने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी. जिसे स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम पर इस बार कांग्रेस जरूर जीत दर्ज करेगी. जिस तरह से पूर्व में भाजपा सरकार के दौरान स्मार्ट सिटी के कार्यों में लीपापोती की गई है, उसको लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और सत्ता में काबिज होने के बाद सभी वार्डों का एक समान विकास करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव पार्टी सिंबल पर होने जा रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर नगर निगम चुनाव में जुटेंगे और यदि कोई भी कार्यकर्ता बगावत कर करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:बोरिया बिस्तर पैक करने की चेतावनी: विक्रमादित्य बोले- युवाओं को रोजगार नहीं दिया तो ठेकेदारों की खैर नहीं, परियोजना के खिलाफ देंगे धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details