हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोक निर्माण विभाग की योजनाओं-परियोजनाओं को गति देना सरकार की प्राथमिकता: विक्रमादित्य सिंह - himachal pradesh news

लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गेयटी थियेटर में रोहड़ू-चिड़गांव-डोडरा क्वार छात्र संगठन के कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रोहड़ू क्षेत्र में भी विभिन्न लंबित सड़क निर्माण कार्यों को यथाशीध्र पूर्ण किया जाएगा.

Vikramaditya Singh at Gaiety Theater
गेयटी थियेटर में रोहड़ू चिरगांव-डोडरा क्वार छात्र संगठन समारोह में PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Mar 15, 2023, 4:47 PM IST

शिमला: वर्तमान प्रदेश सरकार की ओर से लोक निर्माण विभाग की योजनाओं-परियोजनाओं को गति देने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष मामला उठाया गया है, ताकि बजट में सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए विशेष प्रावधान किया जा सके. यह बात लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कही. वह गेयटी थियेटर में रोहड़ू-चिड़गांव-डोडरा क्वार छात्र संगठन के कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रोहड़ू क्षेत्र में भी विभिन्न लंबित सड़क निर्माण कार्यों को यथाशीध्र पूर्ण किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि रोहड़ू क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का भावनात्मक जुड़ाव रहा है. इसके चलते उन्हें भी रोहड़ू क्षेत्र से लगाव है. आगामी समय में रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया जाएगा और क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने के लिए मुख्य संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक मोहन लाल ब्राक्टा के साथ रूपरेखा तैयार की जाएगी. मंत्री ने लोक निर्माण जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी उन्हें सौंपने के लिए पार्टी हाईकमान और मुख्यमंत्री का आभार भी जताया.

गेयटी थियेटर में रोहड़ू चिरगांव-डोडरा क्वार छात्र संगठन समारोह में PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह

Also Read-Horoscope 16 March 2023: कैसा रहेगा आपका कल का दिन ? जानें किन 6 राशियों को मिलेगा चंद्रमा का बल

Also Read-कुल्लू में प्लास्टिक के रैपर से तैयार हो रहे हैंडबैग, गांधी बाजार में शिराज के हुनर को मिल रहे पारखी

Also Read-ढालपुर में अवैध रेहड़ी फड़ी वालों पर कार्रवाई, नगर परिषद ने दी ये चेतावनी

छात्र संगठन के कार्यक्रम आयोजन के लिए उन्होंने सहयोग के तौर पर 21 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा भी की. साथ ही रोहड़ू क्षेत्र से संबंध रखने वाले सभी छात्रों को आश्वासन दिया कि आगामी एक साल के भीतर रोहड़ू में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय का निर्माण भी किया जाएगा. उन्होंने रोहड़ू के इंडोर स्टेडियम के लिए अतिरिक्त बजट प्रावधान का भी आश्वासन दिया. इसके अलावा रामपुर के दत्तनगर में जल्द ही इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर तक युवाओं को विभिन्न खेलों से जोड़ने के लिए विस्तृत योजना पर कार्य किया जा रहा है.

मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि रोहड़ू क्षेत्र स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नक्शे कदमों पर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने छात्रों से कठिन परिश्रम से अध्ययन करने और नशे से दूर रहने की भी अपील की. उन्होंने छात्र संगठन की हर मांग को पूरा करने का भी आश्वासन दिया.

कार्यक्रम में संगठन की ओर से मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक शिमला (शहरी) हरीश जनारथा, शिमला (शहरी) कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी और अन्य विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिमला (शहरी) के विधायक हरीश जनारथा, शिमला (शहरी) कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी संगठन के चेयरमेन लक्की शिट्टा, अध्यक्ष नितिन देष्टा, महासचिव आशिमा चौहान, जिला के विभिन्न चुने हुए जन प्रतिनिधि और अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details