हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिना मध्यस्थता की जा रही गेहूं की खरीद

कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस बार प्रदेश के किसानों से गेहूं की सरकारी खरीद करने की पहल की है. प्रदेश में कई के केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीद का कार्य चल रहा है.

Purchase of wheat in Himachal, हिमाचल में गेहूं की खरीद
concept image.

By

Published : May 3, 2021, 7:08 PM IST

शिमला:प्रदेश में अभी तक कुल आठ गेहूं खरीद केंद्र खोले जा चुके हैं. किसानों से 1975 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 17002 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है. किसानों से 1975 रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुल 17,002 क्विंटल गेहूं खरीदी जा चुकी है.

कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस बार प्रदेश के किसानों से गेहूं की सरकारी खरीद करने की पहल की है. प्रदेश में कई के केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीद का कार्य चल रहा है.

राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक में भारती खाद्य निगम को निर्देश दिए गए थे कि वर्तमान में चल रहे गेहूं खरीद केंद्रों के अतिरिक्त कांगड़ा जिले के ठाकुर द्वारा और सोलन जिले के नालागढ़ में भी केन्द्र खोले जाएं, ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को विपणन की सुविधा प्रदान की जा सके.

अपनी उपज नजदीकी केंद्रों में लेकर आएं

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद बिना किसी मध्यस्थता के सीधे किसानों से की जा रही है.

विभाग ने प्रदेश के किसानों से आह्वान किया है कि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं और अपनी उपज नजदीकी केंद्रों में लेकर आएं जिसका भुगतान 24 से 28 घंटों के अंदर उनके बैंक खातों में की जा रही है. उन्होंने कहा कि धान की खरीद के लिए भी इसी प्रकार कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि किसानों को विपणन संबंधी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के कोविड वार्ड में वेंटिलेटर स्थापित, देर रात पहुंचेंगे ऑक्सीजन प्लांट के इंजीनियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details