हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले के बाद लोग हो रहे उग्र, CM जयराम ने लोगों से की ये अपील - cm jairam appeal to people

पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर प्रदेश के लोगों में आक्रोश. सीएम जयराम ने लोगों से की शांति की अपील

जयराम ठाकुर, सीएम

By

Published : Feb 18, 2019, 2:03 PM IST

शिमला: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोश में है. कई जगहों पर कश्मीर के लोगों पर गुस्सा उतारा जा रहा है. वहीं, हिमाचल में भी कुछ जगहों पर कश्मीरी लोगों से मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं.

जयराम ठाकुर, सीएम

बद्दी के एक निजी विवि के कश्मीरी छात्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता से शांति बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल एक शांतिप्रिय प्रदेश है. सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दे दिए दए हैं.

वहीं, सीएम जयराम ने एक बार फिर बीते गुरुवार को सीआरपीए के जवानों पर हुए आतंकी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. बता दें कि सोमवार सुबह पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है जिसमें लश्कर-ए तयबा के दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, मुठभेड़ में सेना के चार जवान भी शहीद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details