हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में 14 फरवरी से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, तैयारियां पूरी

14 फरवरी को रामपुर ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर बूथ स्थापित कर जीरो से 5 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी. जनकारी देते हुए डॉक्टर राजेश्वर आजाद ने बताया कि 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाई जाएगी.

Polio campaign
Polio campaign

By

Published : Feb 10, 2021, 8:11 PM IST

रामपुरःहिमाचल प्रदेश में 14 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. रामपुर बुशहर में पल्स पोलियो अभियान को लेकर पूरी तैयारियां हो गई है. जानकारी देते हुए डॉक्टर राजेश्वर आजाद ने बताया कि 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाई जाएगी.

अभिभावकों से की अपील

14 फरवरी को रामपुर ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर बूथ स्थापित कर जीरो से 5 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वह 14 फरवरी को बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए बूथ पर अवश्य लाएं. डॉक्टर राजेश्वर आजाद ने बताया कि 15 तथा 16 फरवरी को पोलियो ड्रॉप्स घर-घर जाकर पिलाई .

वीडियो.

अभियान को सफल बनाने के लिए टीम तैयार

उन्होंने बताया कि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के बच्चों के लिए भी टीम तैयार कर दी गई है. जो इन बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्य में आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रहती है.

ये भी पढे़ं-शिमला के रिपन अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट, मरीजों को मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details