हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पल्स पोलियो अभियानः शिमला में 55304 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक - Shimla latest news

शिमला जिला में पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन शून्य से 5 साल तक के 55,304 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. यह अभियान 16 फरवरी तक चलाया जाएगा. सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि पोलियो अभियान के लिए पहले 17 जनवरी की तिथि सुनिश्चित की गई थी. .

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 14, 2021, 10:13 PM IST

शिमलाःजिला में रविवार से शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 55,304 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. गौर रहे कि इस दौरान 61517 का टारगेट रखा गया था, जिसमें कुल 90 प्रतिशत बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई है.

जानकारी अनुसार यह अभियान 16 फरवरी तक चलाया जाएगा, जिसमें सभी बच्चों को कवर किया जाएगा. इसमें शून्य से 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है. कोरोना काल के दौरान बीते साल 2020 में यह खुराक बच्चों को नहीं पिलाई गई थी, जिसके बाद जनवरी के प्रथम पखवाड़े में पिलाई जानी थी. परंतु फिर पंचायती राज चुनाव और कोरोना वैक्सीनेशन के चलते यह अभियान कुछ और समय के लिए टाला गया, जिसे फरवरी में करवाया जा रहा है.

कोरोना वैक्सीनेशन के चलते तिथि में बदलाव किया

सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि पोलियो अभियान के लिए पहले 17 जनवरी की तिथि सुनिश्चित की गई थी. कोरोना वैक्सीनेशन के चलते पीएम मोदी के संबोधन के बाद इसकी तिथि में बदलाव किया गया था, लेकिन अब यह अभियान 14 फरवरी से शुरू किया गया.

यहां पिलाई इतने बच्चों को पोलियो

ब्लॉक टारगेट पिलाई गई डोज फीसदी
शिमला अर्बन 4243 3213 76
मशोबरा अर्बन 2685 1966 73
मशोबरा ग्रामीण 7999 8538 107
टिक्कर 5293 4978 94
ननखड़ी 1860 1852 100
सुन्नी 2546 2326 91
नेरवा 9590 7287 76
चिढ़गांव/डोडराक्वार 4103 4249 104
मतियाना 6907 6322 92
कुमारसैन 2835 2686 95
रामपुर 5400 5184 96
कोटखाई 8056 6703 83

ये भी पढ़ेंः-कूड़े के ढेर पर बैलेट पेपर मिलने पर गरमाई सियासत, राठौर बोले: लोकतंत्र की हत्या कर रही है बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details