पल्स पोलियो अभियानः शिमला में 55304 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक - Shimla latest news
शिमला जिला में पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन शून्य से 5 साल तक के 55,304 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. यह अभियान 16 फरवरी तक चलाया जाएगा. सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि पोलियो अभियान के लिए पहले 17 जनवरी की तिथि सुनिश्चित की गई थी. .
फोटो
By
Published : Feb 14, 2021, 10:13 PM IST
शिमलाःजिला में रविवार से शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 55,304 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. गौर रहे कि इस दौरान 61517 का टारगेट रखा गया था, जिसमें कुल 90 प्रतिशत बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई है.
जानकारी अनुसार यह अभियान 16 फरवरी तक चलाया जाएगा, जिसमें सभी बच्चों को कवर किया जाएगा. इसमें शून्य से 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है. कोरोना काल के दौरान बीते साल 2020 में यह खुराक बच्चों को नहीं पिलाई गई थी, जिसके बाद जनवरी के प्रथम पखवाड़े में पिलाई जानी थी. परंतु फिर पंचायती राज चुनाव और कोरोना वैक्सीनेशन के चलते यह अभियान कुछ और समय के लिए टाला गया, जिसे फरवरी में करवाया जा रहा है.
कोरोना वैक्सीनेशन के चलते तिथि में बदलाव किया
सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि पोलियो अभियान के लिए पहले 17 जनवरी की तिथि सुनिश्चित की गई थी. कोरोना वैक्सीनेशन के चलते पीएम मोदी के संबोधन के बाद इसकी तिथि में बदलाव किया गया था, लेकिन अब यह अभियान 14 फरवरी से शुरू किया गया.