शिमला: लोक निर्माण विभाग एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेहरा नाबार्ड के सौजन्य से एक करोड़ 86 लाख रुपए से निर्मित नेहरा शलटू दुर्गोट 5.5 km संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों को सुदृढ़ बनाने के लिए कटिबद्ध है, ताकि ग्रामीणों को अपने उत्पाद निकटतम मंडियों में पहुंचाने में असुविधा ना हो और उनकी आय में वृद्धि संभव हो सके.
उन्होंने इस सड़क पर हिमाचल पथ परिवहन निगम कि बस को हरी झंडी भी दिखाई और इस सड़क को थाची क्षेत्र के साथ जोड़ने का आश्वासन दिया. ताकि दुर्गम क्षेत्र के लोगों को सड़क का लाभ मिल सके. इसके उपरांत उन्होंने 700000 रुपए से निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया और उपस्थित कन्याओं का अन्नप्राशन किया और एक बूटा बेटी के नाम पौधा रोपित किया. उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहरा के मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह का उन्हें मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त किया.