शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को सराहन के दौरे पर पहुंचे. सीएम के सराहन पहुंचने पर बीजेपी रामपुर के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय परम्पराओं के साथ डोल-नगाड़ों से सीएम का स्वागत किया. इस दौरान सराहन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
सराहन पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सबसे पहले माता भीमाकाली के दर्शन किए. जिसके बाद सीएम सराहन के राई खड्ड पर बने पुल का उद्घाटन करने पहुंचे. जयराम ठाकुर ने इसके बाद रामपुर उपमंडल की जनता को कई और सौगातें भी दी. जिनमें स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड ननखड़ी कार्यालय का लोकार्पण, मझोली सड़क का उद्घाटन, करांगला सड़क का शिलान्यास आदि किया.