हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराहन पहुंचने पर CM का जोरदार स्वागत, लवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में करेंगे शिरकत - Lavi fair rampur news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को रामपुर दौरे पर हैं. अपने प्रवास के दौरान सीएम जहां सराहन की जनता को कई सौगातें देंगे, वहीं शाम के समय जयराम ठाकुर अंतराष्ट्रीय लवी मेले के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे.

public welcomedCM on reaching Sarahan

By

Published : Nov 14, 2019, 2:34 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को सराहन के दौरे पर पहुंचे. सीएम के सराहन पहुंचने पर बीजेपी रामपुर के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय परम्पराओं के साथ डोल-नगाड़ों से सीएम का स्वागत किया. इस दौरान सराहन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

सराहन पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सबसे पहले माता भीमाकाली के दर्शन किए. जिसके बाद सीएम सराहन के राई खड्ड पर बने पुल का उद्घाटन करने पहुंचे. जयराम ठाकुर ने इसके बाद रामपुर उपमंडल की जनता को कई और सौगातें भी दी. जिनमें स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड ननखड़ी कार्यालय का लोकार्पण, मझोली सड़क का उद्घाटन, करांगला सड़क का शिलान्यास आदि किया.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि रामपुर दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर गुरुवार शाम को अंतराष्ट्रीय लवी मेले के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे. सीएम इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों में प्रथम आने वाले विभाग को सम्मानित भी करेंगे.

लवी मेले की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में एक ओर जहां सीएम जयराम ठाकुर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, वहीं दूसरी ओर लवी मेले के अंतिम संध्या पर जानेमाने कलाकार कैलाश खैर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details