हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी किया परीक्षाओं का शेड्यूल, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा - Exams scheduled released

प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचएएस परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया.कमीशन ने उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर भी एग्जाम का शेड्यूल अपलोड भी किया है. परीक्षा इस महीने 17 नवंबर से होगी.

पब्लिक सर्विस कमीशन ने परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी
पब्लिक सर्विस कमीशन ने परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी

By

Published : Nov 8, 2021, 10:31 PM IST

शिमला: प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचएएस परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया. कमीशन ने नवंबर और दिसंबर महीने में होने वाली परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है. इसमें असिस्टेंट इंजीनियर और आरएफओ की मेंस परीक्षा और असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर समेत अन्य पदों पर होने वाली परीक्षा शामिल हैं. कमीशन ने उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर भी एग्जाम का शेड्यूल अपलोड भी कर दिया. शेड्यूल के अनुसार एचपीएएस मेन, एई, आरएफओ और अन्य पदों सहित विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा तारीखें जारी की है.



कमीशन द्वारा जारी नोटिस के अनुसार सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर सीबीटी की परीक्षा 17 नवंबर को होगी. एसएएस (एसएडी) सब्जेक्टिव परीक्षा 22 नवंबर से 27 नवंबर तक होगी. सहायक अधिकारी (वित्त) ऑफलाइन परीक्षा 28 नवंबर को होगी. इसके अलावा असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) एचपीपीसीएल ऑफलाइन परीक्षा 5 दिसंबर को, आरएफओ (मुख्य) लिखित परीक्षा सब्जेक्टिव: 7 से 10 दिसंबर को, सहायक अधिकारी एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (लॉ) सीबीटी: 11 दिसंबर को, एई (इलेक्ट्रिकल) एचपीपीसीएल सीबीटी: दिसंबर 12 को, एई (इलेक्ट्रिकल) एचपीपीटीसीएल सीबीटी: 13 दिसंबर को, एई (सिविल)-एचपीपीटीसीएल सीबीटी: 14 दिसंबर को, एचपीएएस (मुख्य) लिखित परीक्षा-2020: 15 से 18 दिसंबर और 20 दिसंबर 2021 होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details