शिमला:राज्य लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक (एचएएस) संयुक्त परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित किया है. इसमें पांच एचएएस, आठ तहसीलदार, दो खंड विकास अधिकारी, एक जिला पंचायत अधिकारी और एक कोषाधिकारी के पद के लिए चयनित हुआ हैं. रोहड़ू के प्रवीण कुमार इस परीक्षा में टॉपर रहे हैं.
17 का चयन 13 पद रिक्त:हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 16 अक्तूबर 2022 को करवाई गई थी. 3 से 11 फरवरी 2023 तक इसकी मुख्य परीक्षा ली गई और इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों के 8 से 16 मई तक साक्षात्कार हुए. कुल 30 पदों के लिए करवाई गई इस में विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए 17 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जबकि पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने पर 13 पद रिक्त रहे हैं.
एचएएस परीक्षा में रोहड़ू के प्रवीण कुमार टॉपर:एचएएस परीक्षा में रोहड़ू के प्रवीण कुमार टॉपर रहे हैं. एयरफोर्स से रिटार्यड प्रवीण कुमार रोहड़ू की रंटाड़ी पंचायत के जाड़ा गांव के हैं. प्रवीण कुमार से 2020 में रिटायर हुए थे. इसके बाद पहली कोशिश में वह एचएएस परीक्षा पास नहीं कर पाए, लेकिन इस बार दूसरी कोशिश में इस तरह सफल हुए और एचएएस में टॉपर रहे हैं. प्रवीण कुमार की स्कूली शिक्षा रोडड़ू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी हुई है. इनके अलावा अंशु चंदेल, कार्तिकेय शर्मा, अभिषेक सिंह ठाकुर और बबिता धीमान भी एचएएस के लिए चयनित हुई हैं.