हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट पर जनता की मिलीजुली राय, हिमाचल के बजट में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी - latest news himachal

बजट में किसानों की आय को बढ़ाने के लिए 16 व्यवहार्य प्रस्तावों की भी लोगों ने सराहना की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 90 प्रतिशत जनता ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और कृषि उनका मुख्य व्यवसाय है, इसलिए यह 16 प्रस्ताव राज्य के किसानों की आर्थिकी को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

Public opinion of public of Himachal on Union Budget, केंद्रीय बजट पर जनता की राय
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 1, 2020, 7:57 PM IST

शिमला:केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट पर शहर की जनता की मिली जुली प्रतिक्रिया रही. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि इससे रोजगार को बढ़ोतरी मिलेगी. वहीं, पर्यटन के विकास को भी सहायता मिलेगी. कृषि क्षेत्र में स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू ना करने पर भी लोगों ने नाराजगी जताई.

बजट में किसानों की आय को बढ़ाने के लिए 16 व्यवहार्य प्रस्तावों की भी लोगों ने सराहना की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 90 प्रतिशत जनता ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और कृषि उनका मुख्य व्यवसाय है, इसलिए यह 16 प्रस्ताव राज्य के किसानों की आर्थिकी को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

वीडियो.

पर्यटन विशेषज्ञ डॉ. अमरीक ने कहा कि पर्यटन के लिए 45 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटन करने से देश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने राज्य में अनछुए एवं कम विकसित स्थानों को मुख्य पर्यटन गंतव्य बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ की हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे राज्य में पर्यटन क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- इस कुंड में स्नान करने से महिलाओं को होती है संतान प्राप्ति!

ABOUT THE AUTHOR

...view details