शिमला:केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट पर शहर की जनता की मिली जुली प्रतिक्रिया रही. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि इससे रोजगार को बढ़ोतरी मिलेगी. वहीं, पर्यटन के विकास को भी सहायता मिलेगी. कृषि क्षेत्र में स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू ना करने पर भी लोगों ने नाराजगी जताई.
बजट में किसानों की आय को बढ़ाने के लिए 16 व्यवहार्य प्रस्तावों की भी लोगों ने सराहना की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 90 प्रतिशत जनता ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और कृषि उनका मुख्य व्यवसाय है, इसलिए यह 16 प्रस्ताव राज्य के किसानों की आर्थिकी को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.