मंडी:कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर हिमाचल पुलिस के अधिकारियों की जमकर आलोचना हो रही है. संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी उठने लगी है. सुंदरनगर के सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी सैनी ने इस संबंध में हाईकोर्ट, राज्यपाल, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112, केंद्रीय गृह विभाग सहित पुलिस विभाग को शिकायत भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये है नियमों के उल्लंघनका पूरा मामला
दरअसल 17 जून को अभिनेता अनुपम खेर शिमला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी, अधिकारियों और अन्य स्टाफ से मुलाकात की. इस मुलाकात की एक तस्वीर भी हिमाचल पुलिस के सोशल मीडिया अंकाउट से जारी की गई. फोटो में दिख रहे सभी लोगों ने न मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंस को फॉलो किया जा रहा था. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की आलोचना शुरू हो गई कि पुलिस खुद ही कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं.