शिमला:प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको लेकर राजधानी के लोग चितिंत हैं. लोगों ने सरकार से एक बार फिर लॉकडाउन की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया एक बार फिर लॉकडाउन की आवश्यकता है. जिससे इस पर नियंत्रण किया जा सके. शहर में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शहरवासी डर कर जी रहे हैं. प्रशासन से मांग की गई शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन किया जाए.
पर्यटकों को रोका जाए
लोगों ने बताया कोरोना के मामले आने के बाद कई जगहों को सील किया गया. लोगों ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर भी पाबंदी लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब से बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश में आने की खुली छूट दी गई तब से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बता दें कि शहर के अंदर भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं, हालांकि उन्हें राज्य में प्रवेश करने से पहले कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरूरी, लेकिन फिर भी कुछे लोग प्रशासन को चकमा देकर सीमाओं के भीतर प्रवेश कर रहे हैं.