हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीटू समर्थित SBI कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने किया किया धरना प्रर्दशन, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन - SBI कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन न्यूज

एसबीआई प्रबंधन को एसबीआई कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. एसबीआई कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के सचिव बाबू राम ने मांग की है कि जिन मजदूरों को गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाला गया है उन्हें तुरंत वापस काम पर लिया जाए, अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन और उग्र होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी.

protest of SBI Contract Workers Union in shimla, SBI कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने किया किया धरना प्रर्दशन
सीटू समर्थित SBI कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने किया किया धरना प्रर्दशन

By

Published : Feb 17, 2020, 4:53 PM IST

शिमला:राजधानी में सीटू जिला कमेटी के नेतृत्व में एसबीआई कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की मांगों को लेकर स्टेट बैंक कार्यलय कसुम्पटी के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. एसबीआई प्रबंधन को मजदूरों ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. एसबीआई कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के सचिव बाबू राम ने मांग की है कि जिन मजदूरों को गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाला गया है उन्हें तुरंत वापस काम पर लिया जाए, अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन और उग्र होगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी.

सीटू समर्थित SBI कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने किया किया धरना प्रर्दशन

बाबू राम ने मांग की है कि तुरंत मजदूरों को काम पर लिया जाए व केंद्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन को लागू किया जाए. मजदूरों को छुट्टियों की सुविधा दी जाए व इएसआई की सुविधा को भी लागू किया जाए. उन्होंने मांग की कि सभी मजदूरों को वेतन से पूर्व वेतन स्लिप दी जाए. सभी कर्मचारियों का काम का समय निर्धारित किया जाए. मेडिकल बिल का भुगतान किया जाए, जो प्रबंधन व ठेकेदारों ने पिछले समझौता में माना था. एसबीआई प्रबंधन ने माना है कि 1 हफ्ते के अंदर इन तमाम विषयों को लेकर बैठक बुलाई जाएगी और सभी श्रम कानूनों को लागू किया जाएगा.

वीडियो.

बाबू राम ने कहा कि एसबीआई में काम कर रहे मजदूरों की जिस तरह से शोषण किया जा रहा है यह बिल्कुल गलत है. श्रम कानूनों की खुली उल्लंघन ठेकेदार द्वारा की जा रही है और एसबीआई प्रबंधन मूकदर्शक बना है. बाबू राम ने कहा कि यदि अगले एक हफ्ते में इन मांगों को लेकर बैठक नहीं बुलाई गई और श्रम कानूनों को लागू नहीं किया जाता तो सीटू से संबंधित यूनियन एसबीआई कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पूरे प्रदेश में एसबीआई के ठेका मजदूरों को लामबंद करते हुए आंदोलन तेज करेगी.

ये भी पढ़ें-8 किलोग्राम चरस संग महिला और पुरुष गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details