हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेबीटी बैच वाइज भर्ती में बीएड को नियुक्ति, भड़के जेबीटी प्रशिक्षु ने शिमला में किया प्रदर्शन - भर्ती गड़बड़ी के खिलाफ जेबीटी प्रशिक्षु प्रदर्शन

जेबीटी बैच वाइज भर्ती में बीएड को नियुक्ति देने से नाराज जेबीटी प्रशिक्षुओं ने शिमला में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया है. जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि नियुक्ति को सरकार जल्द से जल्द रिव्यू करें. अन्यथा जेबीटी प्रशिक्षु आमरण अनशन पर बैठेंगे.

Protest of JBT trainees in Shimla
शिमला में जेबीटी प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन

By

Published : Jun 18, 2023, 4:04 PM IST

जेबीटी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित ठाकुर का बयान

शिमला:हिमाचल प्रदेश में जेबीटी भर्ती बीएड धारकों को स्थान देने पर जेबीटी प्रशिक्षुओं का विरोध जारी हैं. दरअसल, हाल ही में हुई जेबीटी बैच वाइज भर्ती में B.Ed को नियुक्ति दिया गया. जिसके खिलाफ हिमाचल जेबीटी/डीएलडी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार से नियुक्ति को रिव्यू करने की मांग की है. जेबीटी प्रशिक्षु ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर जेबीटी को इग्नोर करके सरकार बीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति देगी तो, वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

शिक्षा मंत्री के खिलाफ लगाए नारे:दरअसल, रविवार को जेबीटी प्रशिक्षु बेरोजगार संघ ने शिमला में एक रैली निकाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. संघ ने लिफ्ट पर इकट्ठे होकर पहले एक ओर जाने का निर्णय किया था, लेकिन बाद में लोअर बाजार से रैली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीटीओ पर पहुंची. जहां नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. उन्होंने सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षा मंत्री के खिलाफ भी नारे लगाए और अपना फैसला वापस लेने की मांग की .

जेबीटी प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय कर रही सरकार:यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित ने कहा है कि पिछले 2 वर्षों से 60 हजार से अधिक बेरोजगार जेबीटी और डीएलडी कमीशन के माध्यम से एडवर्टाइज की गई भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार कर रही है दूसरी तरफ सरकार बैच वाइज जेबीटी भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को पात्र बनाकर जेबीटी प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय कर रही है और कोर्ट का हवाला देकर बेरोजगार युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. जबकि कोर्ट की तरफ से इस तरह का कोई आदेश नहीं है. सरकार इन भर्तियों को रिव्यू करे और अयोग्य लोगों को बाहर किया जाए.

ये भी पढ़ें:JBT भर्ती में बीएड धारकों को स्थान देने पर जेबीटी धारकों का प्रदर्शन, कक्षाओं का किया बहिष्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details