शिमला:हिमाचल प्रदेश में जेबीटी भर्ती बीएड धारकों को स्थान देने पर जेबीटी प्रशिक्षुओं का विरोध जारी हैं. दरअसल, हाल ही में हुई जेबीटी बैच वाइज भर्ती में B.Ed को नियुक्ति दिया गया. जिसके खिलाफ हिमाचल जेबीटी/डीएलडी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार से नियुक्ति को रिव्यू करने की मांग की है. जेबीटी प्रशिक्षु ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर जेबीटी को इग्नोर करके सरकार बीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति देगी तो, वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.
शिक्षा मंत्री के खिलाफ लगाए नारे:दरअसल, रविवार को जेबीटी प्रशिक्षु बेरोजगार संघ ने शिमला में एक रैली निकाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. संघ ने लिफ्ट पर इकट्ठे होकर पहले एक ओर जाने का निर्णय किया था, लेकिन बाद में लोअर बाजार से रैली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीटीओ पर पहुंची. जहां नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. उन्होंने सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षा मंत्री के खिलाफ भी नारे लगाए और अपना फैसला वापस लेने की मांग की .