हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती अनियमितता को लेकर सरकार पर भड़का छात्रसंघ, धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध - मेडिकल कॉलेज

प्रदेश पुलिस भर्ती में हुई अनियमितताओं और आउटसोर्स के तहत की जा रही भर्तियों में हो रहे घोटालों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी ही सरकार को घेरा है. एबीवीपी ने अपनी ही सरकार पर भर्तियों में घोटाले करने का आरोप लगाया है. घोटालों के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते छात्र.

By

Published : Aug 13, 2019, 10:43 PM IST

शिमला: एबीवीपी ने रूसा के तहत अधूरे परीक्षा परिणाम और आउटसोर्स भर्ती व पुलिस भर्ती में हुई अनियमियताओं के विरोध किया. छात्रसंघ ने धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वीडियो.
एबीवीपी के जिला संयोजक विक्रांत चौहान ने कहा कि प्रांत स्तर की मांगों को लेकर प्रदेश भर में जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि यूजी परीक्षा के तहत परीक्षा परिणामों में देरी हो रही है. अगर विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम दे भी रहा है तो वह आधे-अधूरे हैं. इन आधे-अधूरे परीक्षा परिणामों से छात्रों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इस परेशानी को देखते हुए भी विश्वविद्यालय प्रबंधन इस और कोई कदम नहीं उठा रहा है.

एबीवीपी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार भी एसएमसी के तहत आउटसोर्स भर्ती कर रही है. छात्रों का कहना है कि अगर सरकार नियमित भर्तियां कर भी रही है, तो उसमें बड़े घोटाले हो रहे हैं. पुलिस भर्ती में हुआ घोटाला सरकार व पुलिस की नकामी को दर्शाती है.

जिला संयोजक विक्रांत चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में साल दर साल फीस बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. इसके साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय राजनीति का मुद्दा बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व और वर्तमान सरकार भी विश्वविद्यालय को स्थाई परिसर नहीं दे पाई है. क्लस्टर विश्वविद्यालय में सरकार ने वीसी की नियुक्ति तो कर दी है, लेकिन न ही स्थायी परिसर है और न ही कक्षाएं चल रही हैं. विक्रांत चौहान ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार अनियमितताओं को दूर कर उनकी मांगें नहीं मानती, तो विद्यार्थी परिषद छात्रों को लामबंद कर प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details