ठियोग:कोटखाई गुड़िया कांड के बाद और कोटखाई में पुलिस हिरासत में सूरज की मौत के बाद पुलिस की छवि पर लगे दाग अभी धुले भी नहीं की ठियोग पुलिस का एक अमानवीय चेहरा फिर सामने आया.
सोमवार देर रात को पुलिस चौकी के सामने एक युवक की गाड़ी की डीएसपी ठियोग की खड़ी गाड़ी के साथ टक्कर हो गई. जो थाने के सामने खड़ी थी. बस फिर क्या था पुलिस कर्मचारियों ने युवक की दे दनादन पिटाई कर दी और युवक को इतनी सी गलती पर इस कदर पीटा की वो अधमरा हो गया.
पुलिस की पिटाई के बाद युवक को अस्पताल लाया गया और उसका मेडिकल किया गया. पुलिस ने युवक पर नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाने पर मामला दर्ज कर लिया. वहीं, युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को बहुत बुरी तरह से पीटा जिसका पुलिस को कोई अधिकार नहीं है.
थाने के बाहर लोगों की नारेबाजी
इस बात को लेकर मंगलवार को ठियोग में सुबह से ही लोग इकट्ठा होने लग गए और थाने के बाहर लोगों में नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों का कहना है कि अगर युवक ने गलती कर भी दी तो पुलिस उस पर जुर्माना लगा सकता था उसे हिरासत में ले सकता, लेकिन उसे मारने का अधिकार पुलिस को किसने दे दिया.