हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पैब की बैठक के लिए तैयार किए जा रहे प्रपोजल, कॉस्टिंग शीट में देनी होंगी ये जानकारियां - himachal pradesh news

जिला स्तर पर पैब की बैठक के लिए अपना-अपना प्रपोजल तैयार करने के निर्देश समग्र शिक्षा की ओर से दिए गए हैं. किस तरह से यह प्लान तैयार किया जाना है इसके लिए ट्रेनिंग भी समग्र शिक्षा की ओर से दी गई है. जिला स्तर पर तैयार होने वाले प्लान के लिए कॉस्टिंग शीट भरने के साथ ही शिक्षा के किस काम पर कितना खर्च होना है इसकी जानकारी भी देनी होगी.

Proposals being prepared at district level for PAB meeting, पैब की बैठक के लिए जिला स्तर पर तैयार किए जा रहे प्रपोजल
पैब की बैठक के लिए जिला स्तर पर तैयार किए जा रहे प्रपोजल

By

Published : Feb 11, 2020, 11:29 PM IST

शिमला:दिल्ली में आयोजित होने वाली पैब की बैठक के लिए शिक्षा विभाग का प्रपोजल बनकर तैयार हो रहा है. समग्र शिक्षा की ओर से इस बैठक के लिए फाइनल प्रपोजल बनाकर ले जाया जाना है. मार्च माह में यह बैठक होनी है जिसके लिए अभी जिला स्तर पर प्रपोजल तैयार किए जा रहे हैं.

जिला स्तर पर पैब की बैठक के लिए अपना-अपना प्रपोजल तैयार करने के निर्देश समग्र शिक्षा की ओर से दिए गए हैं. किस तरह से यह प्लान तैयार किया जाना है इसके लिए ट्रेनिंग भी समग्र शिक्षा की ओर से दी गई है. जिला स्तर पर तैयार होने वाले प्लान के लिए कॉस्टिंग शीट भरने के साथ ही शिक्षा के किस काम पर कितना खर्च होना है इसकी जानकारी भी देनी होगी.

वहीं, अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ ही आगामी समय में शिक्षा से जुड़े किस पक्ष पर कितना काम किया जाना है. यह भी प्रपोजल में शामिल करना होगा. विभाग के पास जिलों से बनाए गए यह प्रपोजल आने शुरू हो गए हैं. जिन्हें कंपाइल करने का काम समग्र शिक्षा की ओर से किया जा रहा है.

वीडियो.

समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि विभाग की ओर से वर्ष 20-21 का एनुअल प्लान एमएचआरडी की बैठक में रखा जाएगा. समग्र शिक्षा का यह प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक बजट प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुटाया जा सके.

आशीष कोहली ने बताया कि निर्देशों के तहत इस बार डीसेंट्रलाइज्ड तरीके से जिला स्तर पर पैब की बैठक के लिए प्रपोजल तैयार किए जा रहे हैं और यह प्रपोजल विभाग के पास आ रहे हैं. जिसके बाद इन प्रपोजल के आधार पर ही फाइनल प्रपोजल तैयार किया जाएगा. जिसे विभाग की ओर से पैब की बैठक में रखा जाएगा. प्रपोजल में शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़े हर पहलू को शामिल किया जाएगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा बजट प्रदेश को इस वित्त वर्ष में प्राप्त हो सके.

ये भी पढ़ें-नहीं रहे सुभाष चंद्र बोस के 'शेरे हिंद', आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लिया था लोहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details