शिमला:दिल्ली में आयोजित होने वाली पैब की बैठक के लिए शिक्षा विभाग का प्रपोजल बनकर तैयार हो रहा है. समग्र शिक्षा की ओर से इस बैठक के लिए फाइनल प्रपोजल बनाकर ले जाया जाना है. मार्च माह में यह बैठक होनी है जिसके लिए अभी जिला स्तर पर प्रपोजल तैयार किए जा रहे हैं.
जिला स्तर पर पैब की बैठक के लिए अपना-अपना प्रपोजल तैयार करने के निर्देश समग्र शिक्षा की ओर से दिए गए हैं. किस तरह से यह प्लान तैयार किया जाना है इसके लिए ट्रेनिंग भी समग्र शिक्षा की ओर से दी गई है. जिला स्तर पर तैयार होने वाले प्लान के लिए कॉस्टिंग शीट भरने के साथ ही शिक्षा के किस काम पर कितना खर्च होना है इसकी जानकारी भी देनी होगी.
वहीं, अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ ही आगामी समय में शिक्षा से जुड़े किस पक्ष पर कितना काम किया जाना है. यह भी प्रपोजल में शामिल करना होगा. विभाग के पास जिलों से बनाए गए यह प्रपोजल आने शुरू हो गए हैं. जिन्हें कंपाइल करने का काम समग्र शिक्षा की ओर से किया जा रहा है.