शिमला: कोरोना की दूसरी लहर पहले से कहीं ज्यादा भयावह और खतरनाक है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जिस पर इसका असर न पड़ा हो. कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर चल रही एकमात्र ट्रेन को भी अब बंद करना पड़ सकता है. यात्री न मिलने के कारण इसे भी बंद करने का प्रस्ताव भेजा दिया गया है.
प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही बंद होगी ट्रेन
कोरोनाकाल में कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर चल रही ये एकमात्र ट्रेन सुबह 11:35 बजे कालका से शिमला पहुंचती है. इसके बाद शाम 06:30 बजे शिमला से कालका के लिए रवाना होती है. ट्रेन में गिने-चुने लोग ही आवाजाही कर रहे हैं. ऐसे में इस ट्रेन को बंद करने का प्रस्ताव रेलवे हेडक्वार्टर को भेजा गया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही ट्रैक पर चल रही ये ट्रेन भी बंद हो जाएगी.
रेल कार और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पहले ही हो चुकी हैं बंद
इससे पहले यात्रियों की संख्या में गिरावट को देखते हुए 9 मई से रेल कार और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को भी बंद किया जा चुका है. इसके बाद सिर्फ एक ही ट्रेन इस हेरिटेज ट्रैक पर चल रही थी, जो अब बंद होने की कगार पर है.
यात्रियों की संख्या में गिरावट