हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर दौड़ रही एकमात्र ट्रेन भी होगी बंद, हेडक्वार्टर को भेजा गया प्रस्ताव - Kalka Shimla railway track

कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर चल रही एकमात्र ट्रेन को भी अब बंद करना पड़ सकता है. यात्री न मिलने के कारण इसे भी बंद करने का प्रस्ताव भेजा दिया गया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा. स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ेगी, तो ट्रेन को दोबारा शुरू किया जाएगा.

shimla
फोटो

By

Published : May 11, 2021, 3:06 PM IST

Updated : May 11, 2021, 4:01 PM IST

शिमला: कोरोना की दूसरी लहर पहले से कहीं ज्यादा भयावह और खतरनाक है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जिस पर इसका असर न पड़ा हो. कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर चल रही एकमात्र ट्रेन को भी अब बंद करना पड़ सकता है. यात्री न मिलने के कारण इसे भी बंद करने का प्रस्ताव भेजा दिया गया है.

प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही बंद होगी ट्रेन
कोरोनाकाल में कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर चल रही ये एकमात्र ट्रेन सुबह 11:35 बजे कालका से शिमला पहुंचती है. इसके बाद शाम 06:30 बजे शिमला से कालका के लिए रवाना होती है. ट्रेन में गिने-चुने लोग ही आवाजाही कर रहे हैं. ऐसे में इस ट्रेन को बंद करने का प्रस्ताव रेलवे हेडक्वार्टर को भेजा गया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही ट्रैक पर चल रही ये ट्रेन भी बंद हो जाएगी.

वीडियो

रेल कार और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पहले ही हो चुकी हैं बंद
इससे पहले यात्रियों की संख्या में गिरावट को देखते हुए 9 मई से रेल कार और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को भी बंद किया जा चुका है. इसके बाद सिर्फ एक ही ट्रेन इस हेरिटेज ट्रैक पर चल रही थी, जो अब बंद होने की कगार पर है.

यात्रियों की संख्या में गिरावट

इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन के अधीक्षक जोगिंदर सिंह वोहरा ने बताया कि हिमाचल के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी बंदिशें होने के कारण यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कम संख्या में यात्री ट्रेन में आ-जा रहे हैं.

स्थिति सामान्य होने पर फिर चलेगी ट्रेन
कोरोनाकाल में कालका-शिमला ट्रैक पर ट्रेन संचालन का कोई फायदा नजर नहीं आ रहा. फिलहाल इसे बंद करने का प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा. स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ेगी, तो ट्रेन को दोबारा शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना कर्फ्यू का बाजार में दिख रहा असर, लेकिन सोलन अस्पताल में हो रहा नियमों का उल्लंघन

Last Updated : May 11, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details