शिमला: विधानसभा से सचिवालय पहुंची फाइल पर साइन होते ही हिमाचल के विधायक 4 लाख रुपये की फ्री यात्रा कर सकेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग से मंजूरी मिलते ही माननीय परिवार सहित विदेशों में भी मौज कर सकेंगे.
सूत्रों के अनुसार इससे संबंधित फाइल विधानसभा से सचिवालय पहुंच गई है और अगर सामान्य प्रशासन विभाग से इसे मंजूरी मिल जाती है तो माननीय की मौज ही मौज है. हालांकि अभी जीएडी की तरफ से फाइल से जुड़े कुछ मुद्दों पर क्लीयरेंस मांगी गई है.
विधानसभा की कमेटी ने वर्तमान में विधायकों को दी जा रही 2.50 लाख की फ्री यात्रा को कम माना है और इसे बढ़ाकर 4 लाख करने की सिफारिश की है. महत्वपूर्ण सिफारिश यह भी की गई है कि इसमें बस और टैक्सी किराए को भी जोड़ दिया जाए.