हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फाइल पर साइन हुए तो साल में 4 लाख की फ्री यात्रा करेंगे हिमाचल के विधायक, विदेशों में भी कर सकेंगे सैर - जयराम ठाकुर

विधानसभा की कमेटी ने वर्तमान में विधायकों को दी जा रही 2.50 लाख की फ्री यात्रा को कम माना है और इसे बढ़ाकर 4 लाख करने की सिफारिश की है. महत्वपूर्ण सिफारिश यह भी की गई है कि इसमें बस और टैक्सी किराए को भी जोड़ दिया जाए.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 7, 2019, 9:06 PM IST

शिमला: विधानसभा से सचिवालय पहुंची फाइल पर साइन होते ही हिमाचल के विधायक 4 लाख रुपये की फ्री यात्रा कर सकेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग से मंजूरी मिलते ही माननीय परिवार सहित विदेशों में भी मौज कर सकेंगे.
सूत्रों के अनुसार इससे संबंधित फाइल विधानसभा से सचिवालय पहुंच गई है और अगर सामान्य प्रशासन विभाग से इसे मंजूरी मिल जाती है तो माननीय की मौज ही मौज है. हालांकि अभी जीएडी की तरफ से फाइल से जुड़े कुछ मुद्दों पर क्लीयरेंस मांगी गई है.


विधानसभा की कमेटी ने वर्तमान में विधायकों को दी जा रही 2.50 लाख की फ्री यात्रा को कम माना है और इसे बढ़ाकर 4 लाख करने की सिफारिश की है. महत्वपूर्ण सिफारिश यह भी की गई है कि इसमें बस और टैक्सी किराए को भी जोड़ दिया जाए.


दरअसल वर्तमान में विधायकों को 2.50 लाख तक यात्रा फ्री है. इसमें विधायक देश-विदेश परिवार सहित घूम सकते हैं. इसके अलावा विधायकों को 1800 रुपये यात्रा के दौरान अलग से डीए और अगर विधानसभा की बैठकों के लिए अपनी कार से आते हैं तो 18 रुपये प्रति किलोमीटर भत्ता अलग से मिलता है.

ये भी पढ़ेंःजर्मनी-नीदरलैंड के दौरे पर बोले CM जयराम- गांव का रहने वाला हूं पहली बार जा रहा विदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details