शिमला: प्रदेश में बारिश के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अब नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजा है. प्रदेश के तीन जिलों में डॉप्लर राडार लगाने की योजना बनाई गई है.
बता दें कि भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं के कारण प्रदेश में नुकसान होता है और इनका समय पर पूर्वानुमान न होने के कारण नुकसान और भी बढ़ जाता है. अगर हिमाचल में तीन जिलों शिमला, चम्बा और कुल्लू में डॉप्लर राडार लगाने की कवायत सिरे चढ़ती है तो इन स्थानों पर बारिश से होने वाले जानी नुकसान को बचाया जा सकता है.
बता दें कि डॉप्लर राडार से भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं का सटीक पूर्वानुमान लगाया जा सकता है, जिससे आपदा प्रबंधन विभाग पहले ही अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान कर सकता है.