शिमला:अबकी बार भाजपा ने संजय सूद को शहरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. संजय सूद चाय वाले हैं, जिनकी ओल्ड बस स्टैंड पर चाय की दुकान है. कहने को तो वह चाय वाले हैं लेकिन वह रईस हैं. उनके पास 3.42 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है. यही नहीं, संजय सूद की संपत्ति मंत्री सुरेश भारद्वाज से भी अधिक है. चुनाव आयोग को नामांकन के समय दिए हल्फनानों से यह बात सामने आई है. सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नि की कुल अचल और चल संपत्ति 1 करोड़ 84 लाख 67 हजार 895 रुपए की है, जबकि संजय सूद और उनकी पत्नि की कुल चल और अचल संपत्ति 3 करोड़ 42 लाख 19501 रुपए है.
चाये वाले संजय सूद के पास 3.42 करोड़ की संपत्ति:संजय सूद ने चुनाव आयोग को दिए हल्फेनामे में संजय सूद और उनकी पत्नि के पास कुल 99 लाख 69 हजार 501 रुपए की चल संपत्ति है, जिनमें 53,94,036 रुपए की संजय सूद की अपनी चल संपत्ति और 45,75,465 रुपए उनकी पत्नि की चल संपत्ति है. संजय सूद और उनकी पत्नि के पास कुल 2,42,50,000 रुपए की अचल संपत्ति है, जिनमें संजय सूद के पास अपनी 1.52 करोड़ की और 65 लाख की पैृतिक संपत्ति है. उनकी पत्नि के पास 25 लाख की संपत्ति है. संजय सूद पर कोई भी दैनदारी नहीं है. संजय सूद के पास एक मारूति-800 कार और अन्य कार है.
सुरेश भारद्वाज के पास कुल इतनी संपत्ति:चुनाव आयोग को दिए हलफनामा में कसुम्पटी से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज ने अपनी संपत्तियों का जो ब्यौरा दिया है, उसके मुताबिक सुरेश भारद्वाज और पत्नि परिवार के पास कुल 1 करोड़ 84 लाख 67, 695 रुपए की चल और अचल संपत्ति है. भारद्वाज और उनकी पत्नि के पास कुल 1 करोड़ 22 लाख 67 हजार 695 की चल संपत्ति है, जिनमें उनकी अपने पास 1 करो़ड़ 8 लाख 24 हजार 896 रुपए की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नि के पास 14 लाख 42 हजार 799 की चल संपत्ति है. सुरेश भारद्वाज के पास कुल 62 लाख की अचल संपत्ति है. सुरेश भारद्वाज पर बैंक लोन के रूप में 4 लाख 1 हजार 218 रुपए की देनदारी है.
पढ़ें-Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सोनिया-राहुल समेत ये 40 नेता करेंगे प्रचार
अरब पति है चौपाल विधायक बलबीर वर्मा: चौपाल से बीजेपी प्रत्याशी बलबीर वर्मा भी अरबपति हैं, उनके पास कुल 125 करोड़ रुपए की संपत्ति है. चुनाव आयोग को नामांकन के समय दिए हलफनामें में दी जानकारी के अनुसार बलवीर वर्मा के पास कुल 1 अरब 25 करोड़ 70 लाख 20 हजार 083 रुपए की संपत्ति है, जिसमें से 4 करोड़ 30 लाख 20 हजार 083 करोड़ की चल संपत्ति है, जबकि 1 अरब 21 करोड़ 40 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. अचल संपत्ति में उनके पास 18 करोड़ रुपए की पैतिृक संपत्ति, बाकी 1 अरब 3 करोड़ 40 लाख रुपए की खुद की संपत्ति है.
लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं बलबीर वर्मा:बलबीर वर्मा कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं. उनके पास एक मर्सिडीज बेंज, एक बीएमडब्ल्यू, एक रेंज रोवर के अलावा एक जीप, एक टिप्पर भी है. बलवीर वर्मा पर सरकार की 5 करोड़ 27 लाख 64 हजार 129 रुपए की देनदारियां हैं.