शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने स्कूल के 256 शिक्षकों को प्रिंसिपल के पद पर प्रमोट किया है. प्रमोट किए गए शिक्षकों में से 191 हेड मास्टर और 65 लेक्चरर हैं. शिक्षा विभाग ने इनकी पदोन्नति के साथ ही नई तैनाती के भी आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि शिक्षा विभाग में 256 शिक्षक लंबे समय से अनपी प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे.
हिमाचल में 256 शिक्षक प्रमोट: इससे पहले सरकार ने अक्टूबर 2022 में 152 शिक्षकों को स्कूल प्रिंसिपल बनाया था, जिसमें 144 लेक्चरर और 8 हेडमास्टर शामिल थे. अब सरकार ने फिर से पदोन्नति दी है. शिक्षा विभाग में समय पर प्रमोशन नहीं हो रहे हैं. शिक्षकों को कई साल पदोन्नति के लिए लग रहे हैं, जबकि हर साल काफी संख्या में शिक्षक रिटायर हो रहे हैं. इसी साल जनवरी से लेकर दिसंबर तक कुल इस साल 380 प्रिंसिपल रिटायर हो जाएंगे, जिसकी लिस्ट भी शिक्षा विभाग ने अपडेट की है. इनमें से जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक ही 151 प्रिंसिपल रिटायर हो चुके हैं, जबकि प्रिंसिपल के 250 से अधिक पद पहले ही स्कूलों में खाली चल रहे थे.