हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

13 मई को होगी प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक, राज्य परियोजना निदेशालय ने शुरू की तैयारियां

प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक की तिथि घोषित होने के बाद राज्य परियोजना निदेशालय ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि समग्र शिक्षा अभियान 7 अप्रैल तक इसका पहला ड्राफ्ट तैयार कर लेगा. जिसे बाद में शिक्षा सचिव को भेजा जाएगा. इसके लिए प्रदेश के जिलों से वार्षिक प्लान को लेकर भी डिमांड मांगी गई है.

Project Approval Meeting of SSA
फोटो.

By

Published : Apr 3, 2021, 10:48 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक 13 मई को आयोजित की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक की तिथि घोषित कर दी है. इसके बाद समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय ने तैयारी शुरू कर दी है. यह बैठक वर्चुअल होगी या दिल्ली में आयोजित की जाएगी, फिलहाल ये तय नहीं हुआ है.

राज्य परियोजना निदेशालय ने शुरू की तैयारियां

प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक की तिथि घोषित होने के बाद राज्य परियोजना निदेशालय ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि समग्र शिक्षा अभियान 7 अप्रैल तक इसका पहला ड्राफ्ट तैयार कर लेगा. जिसे बाद में शिक्षा सचिव को भेजा जाएगा. इसके लिए प्रदेश के जिलों से वार्षिक प्लान को लेकर भी डिमांड मांगी गई है.

15 दिन पहले बनेगा पूरा प्लान

समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय बैठक से 15 दिन पहले पूरा प्लान केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेजेगा. इस बार इस प्लान में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग एन.टी.टी. का मामला भी शामिल किया जा सकता है. इसको लेकर सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है. इन शिक्षकों की नियुक्ति केंद्र सरकार के फैसले पर निर्भर रहेगी. इसके अलावा भी इस दौरान कई प्रस्ताव केंद्र को भेजे जा सकते हैं.

पढ़ें:चंबा: पूर्व मंत्री मोहन लाल का हुआ अंतिम संस्कार, नौकरी छोड़कर लड़ा था चुनाव


पढ़ें:अनिल शर्मा के बंधुआ मजदूर वाले बयान पर CM का पलटवार, कहा: अब मंडी जाकर होगा हिसाब-किताब ''

ABOUT THE AUTHOR

...view details