शिमलाः हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक 13 मई को आयोजित की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक की तिथि घोषित कर दी है. इसके बाद समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय ने तैयारी शुरू कर दी है. यह बैठक वर्चुअल होगी या दिल्ली में आयोजित की जाएगी, फिलहाल ये तय नहीं हुआ है.
राज्य परियोजना निदेशालय ने शुरू की तैयारियां
प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक की तिथि घोषित होने के बाद राज्य परियोजना निदेशालय ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि समग्र शिक्षा अभियान 7 अप्रैल तक इसका पहला ड्राफ्ट तैयार कर लेगा. जिसे बाद में शिक्षा सचिव को भेजा जाएगा. इसके लिए प्रदेश के जिलों से वार्षिक प्लान को लेकर भी डिमांड मांगी गई है.