हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में वरदान बनी आयुष्मान और हिमकेयर योजना, मरीजों के इलाज पर अब तक खर्च हो चुका 68 करोड़ - आईजीएमसी आयुष्मान योजना कार्यक्रम

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ नागरिक का होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कई बार पैसे की कमी के कारण लोग अपना इलाज नहीं करा पाते हैं. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया.

cm on Ayushman and Himcare scheme

By

Published : Sep 23, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 9:52 PM IST

शिमला: आयुष्मान योजना का एक साल पूरा होने पर सोमवार को आइजीएमसी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की. सीएम ने कहा किआयुष्मान और हिमकेयर योजना गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. अब तक सैकडों लोगों के इलाज पर 68 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ नागरिक का होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कई बार पैसे की कमी के कारण लोग अपना इलाज नहीं करा पाते हैं. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि इस योजना में केवल 22 लाख लोगों को लाया गया है, बाकि बचे हुए लोगों के लिए प्रदेश ने अपने स्तर पर हिमकेयर योजना शुरू की है. हिमकेयर योजना में सभी गरीब मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा.

वीडियो

सीएम ने कहा कि अब तक आयुष्मान योजना के तहत 22 लाख लोगों को कवर किया गया है. इसके तहत 31,937 लोगों का नि:शुल्क इलाज कर 31 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सकरार की हिमकेयर योजना में अब तक 6.42 लाख लोगों का पंजीकरण किया जा चुका है. साथ ही इस योजना में 37 करोड़ रुपये खर्च किये गए है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के तहत भी 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत भी गरीब लोगों के उपचार के लिए इस अवधि में 30 करोड़ रुपये प्रदान किये जा चुके है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं को ठीक से लागू करने का श्रेय चिकित्सकों, पैरामेडिक्ल स्टाफ और स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को जाता है.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर का असर: हिमाचल में माननीयों के वेतन का टैक्स नहीं भरेगी सरकार, CM ने किया एलान

Last Updated : Sep 23, 2019, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details