शिमला : शिमला के गेयटी थियेटर में विश्व जल दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय समारोह के दूसरे दिन स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी लघु फिल्मों के माध्यम से दी गई.
बता दें कि राज्य विज्ञान प्रौघोगिकी व पर्यावरण परिषद ने शिमला शहर के स्कूलों बच्चों के अलावा आसपास के बच्चों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया गया और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जागरूक किया गया.
गयेटी थियेटर में विश्व जल दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय समारोह वरिष्ठ वैज्ञानिक रवि शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में 50 स्कूलों के1600 बच्चों ने भाग लिया है. बच्चों को वॉटर कंजर्वेशन, क्लाइमेट चेंज, बायोडाइवर्सिटी, पॉल्युशन के आधारित लघु फिल्में दिखाई गई है. उन्होंने बताया कि इन फिल्मों की खास बात ये है कि ये फिल्में बच्चों के लिए ही बनाई गई है, ताकि उन्हें जागरुक किया जा सके.
बच्चों को इन फिल्मों के माध्यम से अपने पर्यावरण को बचाने के लिए क्या पहल की जा सकती है या पानी की बचत कैसे हो सकती है, इस बारे में इन फिल्मों के माध्यम से ही संदेश दिया गया है.