शिमला: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग विशेष कार्यक्रम चला रहा है. चुनाव आयोग द्वारा उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय शिमला शहरी की ओर से जागरूकता मुहिम में शिमला के गेयटी थियेटर में सोमवार को मतदान जागरूकता चित्र प्रदर्शनी लगाई गई.
राजधानी में मतदाता जागरूकता अभियान तेज, गेयटी में प्रदर्शनी के जरिए वोटर्स को किया गया जागरूक - voting percentage
राजधानी में मतदाता जागरूकता अभियान ने पकड़ी तेजी. चुनाव आयोग ने गेयटी में प्रदर्शनी के जरिए वोटर्स को किया गया जागरूक. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए किये जा रहे लगातार प्रयास.
लोगों को मतदान करने और मतदान प्रक्रिया से रूबरू करवाने के लिए स्वीप के तहत मतदान जागरूकता चित्र प्रदर्शनी का आयोजन करवाया गया, जिसका उद्घाटन शिमला के एसडीएम संजीव गुप्ता ने किया. संजीव गुप्ता ने बताया कि शिमला शहर में वोटिंग प्रतिशतता काफी कम पाई गई है, जिसके चलते अब लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को वोट के लिए प्रेरित किया जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश द्वारा जिले में जगह-जगह पोलिंग बूथ लगाए गए हैं. साथ ही लोगों को ईवीएम व वीवी मशीनों की जानकारी भी दी जा रही है, जिससे लोगों मे जागरूकता के साथ-साथ लोकतंत्र भी मजबूत नजर आ रहाहै. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी रितेश कपूर ने लोकसभा चुनाव को महा त्योहार का नाम देते हुए कहा कि देश का हर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करे और सरकार चुनने में भगीदार बने. सरकार की ओर से इसके लिए स्वीप की गतिविधियां चलाई जा रही है, जिससे मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता आए.