शिमला:हिमाचल की राजधानी में शिमला अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल का आज अंतिम दिन है. ऐतिहासिक रिज मैदान आयोजित शिमला समर फेस्टिवल में प्राकृतिक खेती के उत्पाद और मोटे अनाज धूम मचा रहे हैं. प्राकृतिक खेती विधि से उगाए मोटे अनाजों और फलों से तैयार उत्पादों के प्रति स्थानीय लोग और पर्यटक काफी रुचि दिखा रहे हैं. ग्रीष्मोत्सव के दौरान प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की ओर से लगाए गए स्टॉल में लोग जमकर मोटे अनाजों का आटा, कुकीज़, कपकेक और देसी गाय का घी खरीद रहे हैं. इसके साथ ही वे बाथू की खीर, मिलेट स्टफ्ड सिड्डू, मिलेट स्वीट्स, मालपूड़े, ओग्ले के पकौड़, कोदे की चाय, कोदा सूप, कोदा आइस टी आदि का स्वाद चख रहे हैं.
प्राकृतिक खेती उत्पादों और व्यंजनों का लगाया स्टॉल:ग्रीष्मोत्सव में आदर्श कृषि स्वयं सहायता समूह आनंदपुर, शिव शक्ति समूह, बसंतपुर, भवानी महिला समूह, मशोबरा, और लक्ष्मी महिला समूह, मशोबरा की ओर से मिलकर प्राकृतिक खेती उत्पादों और व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया है. स्टॉल में मोटे अनाजों के उत्पाद और व्यंजन बेच रहे आदर्श कृषि स्वयं सहायता समूह आनंदपुर की सदस्या मीनाक्षी शर्मा ने बताया उनके स्टॉल पर लोग विशेष रुचि दिखा रहे हैं. न केवल स्थानीय बल्कि बाहरी राज्यों के पर्यटक भी मोटे अनाजों के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ इनसे बने व्यंजनों और उत्पादों को खरीद रहे हैं.