हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SC-ST छात्रों की स्कॉलरशिप पर संकट, हार्ड कॉपी से अटका रहा रोड़ा - छात्रों को छात्रवृत्ति

शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे एसटी और एससी छात्रों की छात्रवृत्ति में शिक्षा विभाग ने एक फिर बदलाव किए हैं.वित्त वर्ष 2018-19 के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति जारी की जानी है और छात्रवृत्ति जारी करने के लिए 31 मार्च की तिथि तय की गई है.

ST students in himachal pradesh
एससी एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट.

By

Published : Feb 6, 2020, 10:48 AM IST

शिमला: शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे एसटी और एससी छात्रों की छात्रवृत्ति में शिक्षा विभाग ने एक फिर बदलाव किए हैं. विभाग की ओर से केवल उच्च शिक्षा निदेशालय में आवेदनों की हार्ड कॉपी जमा करवाने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

ऐसे में 1082 छात्रों के आवेदनों की हार्ड कॉपी अभी तक निदेशालय में जमा नहीं हो पाई है. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति जारी की जानी है और छात्रवृत्ति जारी करने के लिए 31 मार्च की तिथि तय की गई है. ऐसे में हार्ड कॉपी जमा नहीं करवाने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति जारी नहीं होगी.

शिक्षा विभाग की ओर से रियायत के तौर पर प्रदेश और बाहरी राज्यों के संस्थानों को आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करवाने के लिए 26 फरवरी तक का समय दिया गया है. इस तय तिथि तक भी आवेदन की हार्ड कॉपी जमा नहीं करवाने के लिए शिक्षण संस्थानों के प्रभारी जिम्मेवार होंगे.

वीडियो रिपोर्ट.
बता दें की 250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के बाद उच्चशिक्षा निदेशालय की ओर से छात्रवृत्ति जारी करने के लिए नियम कड़े कर दिए गए है. सभी स्तर पर आवेदनों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने वाले छात्रों को ही छात्रवृत्ति जारी की जा रही है.
कॉलेज स्तर पर आवेदनों की वेरिफिकेशन के लिए अलग से प्रक्रिया पूरी की जा रही है. शिक्षा विभाग भी अपने स्तर पर आवेदनों की वेरिफिकेशन कर रहा है. आवेदनों की हार्ड कॉपी भी निदेशालय में जमा करवाना अनिवार्य किया गया है. इससे इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि जिन छात्रों ने आवेदन किए हैं वह वास्तव में छात्रवृत्ति के पात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details