शिमला:राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. सुबह बर्फ होने के बाद शहर में बसों के पहिये जाम हो गए थे. वहीं, नगर निगम ने सभी सड़कों और रास्तों से बर्फ हटा दी है. इसके बावजूद गाड़ियां बर्फ पर फिसल रही हैं.
नगर निगम ने शहर में बर्फ हटाने के लिए मशीनरी और मजूदर लगाए हैं. शनिवार सुबह जहां अस्पतालों के रास्तों को साफ किया गया, वहीं, दोहपर तक सभी सड़कों से बर्फ हटा दी गई है. शहर के जाखू को छोड़ कर अन्य मार्गो पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. सड़कें बंद होने के कारण शहर में करीब 9 बजे तक दूध और ब्रेड की सप्लाई पहुंची.
नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने कहा कि रात को बर्फबारी होने के बाद से ही जेसीबी बर्फ हटाने के लिए लगा दी थी. सुबह सबसे पहले तीनों अस्पतालों के लिए सड़क मार्ग खोले गए और लिंक रोड पर मजदूरों को बर्फ हटाने के लिए लगाया गया है. बर्फ पर वाहनों को फिसलने से रोकने के लिए सड़कों पर रेत डाला जा रहा है.
बता दें कि शिमला में रात को करीब 8 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. रात को बर्फ गिरने से सुबह वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. इसके चलते लोगों को पैदल ही अपने काम के लिए निकलना पड़ा. वहीं, ऊपरी क्षेत्रो में भी वाहनों की आवाजाही अभी भी बंद पड़ी है.
ये भी पढ़ें: उद्योग स्थापित करने से पहले निवेशकों को नहीं लेने होंगे कोई NOC, विधानसभा में विधेयक पारित