शिमला: राजधानी शिमला के विकासनगर में इन दिनों कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर झपट कर उन्हें जख्मी कर रहे हैं. आवारा कुत्तों ने लोगों का रास्तों से गुजरना मुश्किल कर दिया है. बीते दिन भी एक युवक पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
इस क्षेत्र में बीते एक महीने में 10 के गरीब लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है. इसको लेकर स्थानीय लोग नगर निगम में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन निगम की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर चुके हैं और आवारा कुत्तों से निजात देने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है.
बच्चों को अकेले भेजने में भी डर
स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां पर आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर चुके हैं और रास्तों पर चलना मुश्किल हो गया है. खासकर बच्चों को अकेले भेजने में भी डर लग रहा है. इन आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर निगम को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन निगम की ओर से कोई भी कदम इन आवारा कुत्तों के आतंक से बचाने के लिए नहीं उठाया जा रहा है.
आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार
जिसके चलते मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई, लेकिन वहां से भी कोई अभी तक जवाब नहीं आया है. लोगों ने नगर निगम और प्रदेश सरकार से आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई. बता दें शिमला शहर और उप नगरों में 25 सौ से भी ज्यादा आवारा कुत्ते सड़कों और बाजारों में दिन भर घूमते रहते हैं और लोगों पर झपट पड़ते हैं. नगर निगम भी इन आवारा कुत्तों के आतंक से निजात नहीं दिला पा रहा है. निगम कुत्तो की नसबंदी कर अपना पल्ला झाड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को करेंगे 5 खनन चेक पोस्ट का वर्चुअल लोकार्पण