हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ये लापरवाही किसी भी पल ले सकती है जान! हादसों को न्यौता दे रहे खुले ट्रांसफार्मर - himachal pradesh

रामपुर उपमंडल की कई पंचायतों में बिजली के खुले ट्रांसफार्मर हादसों को न्यौता दे रहे हैं. विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मरों में फेंसिंग का कोई प्रावधान नहीं है. विभाग की ये लापरवाही कभी भी बड़े हादसे को न्यौता दे सकती है.

रामपुर में हादसों को न्यौता दे रहे खुले ट्रांसफार्मर.

By

Published : Jul 10, 2019, 5:17 PM IST

रामपुर: उपमंडल के कई ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा लगाए गए बिजली ट्रांसफार्मरों में फेंसिंग का कोई प्रावधान नहीं है. आलम ये है कि कई बार जानवर इन खुले ट्रांसफार्मरों की चपेट में आ चुके हैं. खुले स्विच बोर्ड से शरारती तत्व भी छेड़खानी करते हैं, लेकिन विभाग द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है. लोगों की शिकायत है कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में ही ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जिनकी फेंसिंग नहीं की गई है.

रामपुर में हादसों को न्यौता दे रहे खुले ट्रांसफार्मर.

विभाग की ये लापरवाही कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. स्थानीय लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के खुले ट्रांसफारर्मरों की वजह से खेतों में काम करना भी खतरे से खाली नहीं है.

वीडियो.

ग्रामीणों ने विभाग से फेंसिंग करने की मांग उठाई है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग की जानी चाहिए, ताकि पशुओं व खेतों में कार्य करने वाले लोगों का इसकी चपेट में आने का खतरा न हो.

मामले में अधिशासी अभियांता वरूण शर्मा का कहना है कि जल्द ही संवेदनशील ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग की जाएगी. फेंसिंग के लिए हमारे पास अलग से बजट का कोई प्रावधान नहीं होता, लेकिन फिर भी लोगों की समस्या को मद्देनजर रखते हुए विभाग द्वारा फेंसिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details