शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रो वीसी (प्रति कुलपति) डॉ. ज्योति प्रकाश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोमवार को त्याग पत्र राज्यपाल को भेजा. कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद उनकी विदाई लगभग तय मानी जा रही थी. हालांकि, उन्होंने अपने त्याग पत्र में पद न रहने की असमर्थता और निजी कारण बताए हैं.
पूर्व भाजपा सरकार ने बीते अप्रैल 2022 में डॉ. ज्योति कुमार को प्रो वीसी (प्रति कुलपति) के पद पर तैनाती दी थी. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर से नजदीकियों चलते इन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पांचवें प्रति कुलपति के रूप में उन्होंने कार्यभार संभाला था. प्रो. ज्योति प्रकाश गणित विभाग में प्रोफेसर हैं. अब एचपीयू में वीसी के लिए लॉबिंग भी शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व VC प्रो. सिकंदर कुमार के सांसद बनने पर 19 मार्च 2022 से VC का पद खाली है.