हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धनीराम शांडिल को नहीं मिलेगा प्रियंका का स्टार प्रचार, सुरक्षा कारणों से ठियोग रैली पर SPG की NO - dhani ram shandil

SPG ने प्रियंका गांधी की ठियोग रैली को नहीं दी हरी झंडी, सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला: सूत्र

प्रियंका गांधी

By

Published : May 12, 2019, 12:55 PM IST

शिमला: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की 14 मई को शिमला के ठियोग में प्रस्तावित रैली रद्द हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक (एसपीजी) स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने प्रियंका वाड्रा की रैली को सुरक्षा कारणों से हरी झंडी नहीं दी है.

जानकारी के मुताबिक एसपीजी ने ठियोग में रैली स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सुरक्षा दृष्टि से रैली स्थल को उपयुक्त नहीं पाया गया. ऐसे में 14 मई को ठियोग में प्रियंका वाड्रा की रैली पर संशय बना हुआ है. हालांकि अभी इसको लेकर अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

बता दें कि एसपीजी एक विशेष सुरक्षा बल है, जो देश के पीएम के साथ विपक्षी दल के शीर्ष नेताओं को सुरक्षा प्रदान करता है. गांधी परिवार को भी एसपीजी सुरक्षा मुहैया करवाता है. प्रियंका वाड्रा 14 मई को शिमला संसदीय सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार धनी राम शांडिल के प्रचार के लिए ठियोग आने वाली थीं. सूत्रों के हवाले से सुरक्षा कारणों से अभी ठियोग रैली पर संशय बना हुआ है. ठियोग रैली रद्द होने पर प्रियंका गांधी की सुंदनगर में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के लिए ही चुनाव प्रचार करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details