शिमला: दिल्ली की भीड़भाड से दूर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा होली पर शिमला के छराबड़ा में देर शाम पहुंची. प्रियंका वाड्रा सड़क मार्ग से शिमला पहुंची हैं. शाम 7 बजकर 15 मिनट पर प्रियंका छराबड़ा पहुंची है.
प्रियंका वाड्रा पहुंचीं शिमला के छराबड़ा, होली तक राजधानी में ठहरने का है प्रोग्राम - shimal news
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा होली पर शिमला के छराबड़ा में देर शाम पहुंची. प्रियंका वाड्रा सड़क मार्ग से शिमला पहुंची हैं. शाम 7 बजकर 15 मिनट पर प्रियंका छराबड़ा पहुंची है.
![प्रियंका वाड्रा पहुंचीं शिमला के छराबड़ा, होली तक राजधानी में ठहरने का है प्रोग्राम Priyanka Vadra reaches Shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6343304-thumbnail-3x2-shimla.jpg)
होली पर प्रियंका का शिमला में ही रहने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रियंका अकेली ही शिमला आईं है. प्रियंका के आने की सूचना मिलते ही छराबड़ा में उनके आशियाना के आसपास सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. बता दें कि प्रियंका वाड्रा का छराबड़ा का आशियाना बीते वर्ष ही बन कर तैयार हुआ है और नवरात्रि में आशियाना में ग्रह प्रवेश भी किया था. प्रियंका के बाद कई बार उनकी माता सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी भी यहां आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:11 मार्च से फिर होगी भारी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट