हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मौसम का लुत्फ उठाने शिमला पहुंचीं प्रियंका वाड्रा, बच्चों संग अपने घर में बिता रहीं सुकून के पल - प्रियंका अपने बच्चों के साथ

प्रियंका गांधी मौसम का लुत्फ उठाने राजधानी शिमला पहुंची हैं. प्रियंका अपने बच्चों के साथ अपने आवास में ठहरी हैं.

ठंड का लुत्फ उठाने शिमला पहुंचीं प्रियंका वाड्रा, बच्चों संग अपने घर में बिता रहीं सुकून के पल

By

Published : Nov 18, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 12:57 PM IST

शिमला:भले ही इन दिनों देश की राजनीति में उठापटक चल रही हो, लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा इन दिनों पहाड़ों की रानी शिमला में मौसम का लुत्फ उठाने पहुंची हैं. रविवार शाम प्रियंका अपने बच्चों के साथ शिमला पहुंची हैं.

बता दें कि प्रियंका वाड्रा मौसम का लुत्फ उठाने छराबड़ा स्थित अपने आशियाने पहुंचीं हैं. उनके साथ उनकी बेटी मिराया और बेटा रेहान भी आए हैं. बताया जा रहा है प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी आए हैं. प्रियंका अपने आशियाने में बच्चों के साथ दो दिन रुकेंगी, जिसके बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगी. सुरक्षा के लिहाज से प्रियंका का कार्यक्रम गुप्त रखा गया है. उनके साथ उनके सुरक्षा कर्मी भी आए हुए हैं.

बता दें शिमला के छराबड़ा में प्रियंका वाड्रा का आशियाना पिछले दस सालों से बन रहा था और इस वर्ष नवरात्रि में नए आशियाने में गृह प्रवेश किया था. यह भवन पहाड़ी शैली में बनाया गया है. भवन के आसपास बगीचा लगाया गया है. प्रियंका वाड्रा राजनीतिक भागदौड़ से दूर सुकून के पल बिताने आती हैं. उनके साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी कई बार आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय फलक पर ताज पहनेगा शिमला आइस स्केटिंग रिंक, 18 करोड़ से होगी कायाकल्प

Last Updated : Nov 18, 2019, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details