हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi will visit Himachal: दो दिवसीय दौरे पर प्रियंका गांधी आएंगी हिमाचल, आपदा प्रभावित इलाकों का करेंगी दौरा - Priyanka Gandhi Himachal disaster

10 सितंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश आ रही हैं. इस दौरान प्रियंका हिमाचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी. साथ सरकार द्वारा किए गए राहत कार्यों का जायजा लेंगी. पढ़िए पूरी खबर...(Priyanka Gandhi) (Himachal disaster)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 1:45 PM IST

शिमला:हिमाचलप्रदेश में इस बार मानसून सीजन में भारी नुकसान हुआ है. करीब 9 हजार करोड़ का नुकसान अभी तक अधिकारिक तौर पर आंका गया है. जबकि नुकसान का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है. प्रदेश में हुए नुकसान को लेकर केंद्रीय नेता हिमाचल का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी हिमाचल आ रही हैं. प्रियंका गांधी का 10 और 11 सितंबर को हिमाचल आने का कार्यक्रम है.

प्रियंका गांधी प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए हिमाचल आ रही हैं. प्रियंका गांधी का 10 और 11 सितंबर को हिमाचल आने का कार्यक्रम हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी शिमला, सोलन, सिरमौर और मंडी का दौरा करेंगी. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहेंगी. प्रियंका गांधी आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ ही प्रभावित परिवारों से भी बातचीत करेंगी. साथ ही प्रदेश में सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत व पुनर्वास कार्यों का भी प्रियंका गांधी जायजा लेंगी.

हालांकि प्रियंका गांधी का इससे पहले भी हिमाचल आने का कार्यक्रम था. इससे पहले 21 अगस्त को भी उनका सोलन आने का कार्यक्रम तय किया गया था लेकिन खराब मौसम के चलते उनको अपना दौरा टालना पड़ा था. अब जबकि प्रदेश में मौसम ठीक है तो ऐसे में उनका फिर से कार्यक्रम तय किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में आपदा के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं. यही नहीं नितिन गडकरी ने कुल्लू में करीब 400 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था. जेपी नड्डा ने भी 200 करोड़ रुपए आपदा से निपटने के लिए हिमाचल को जारी किए थे. इसके अलावा केंद्र सरकार की टीमें भी आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुकी हैं. हालांकि अभी केंद्र सरकार की ओर से इन रिपोर्टों के आधार पर अंतरिम राहत की किस्त जारी नहीं की गई है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मानसून सीजन में अबकी बार 8677 करोड़ का नुकसान हुआ है. जबकि 411 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में 13 हजार से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा 318 दुकानें और 5,680 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

ये भी पढ़ें:Adani को लेकर हिमाचल की सियासत गरम, प्रियंका के सवाल पर बरागटा का पलटवार, बोले- घड़ियाली आंसू न बहाएं, बागवानों के प्रति आपकी सरकार की जवाबदेही'

ABOUT THE AUTHOR

...view details