हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कांग्रेस की बनी सरकार, तो राहुल-सोनिया नहीं प्रियंका गांधी तय करेंगी मुख्यमंत्री - himachal pradesh election

Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कौन होगा. इस सवाल को लेकर कांग्रेस में मानों जवाबों की भरमार है. कांग्रेस नेताओं में मतगणना के बाद से ही जीत के दावे के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर होड़ मची है. लेकिन इस बार ये भी तय है कि कांग्रेस का सीएम फेस राहुल या सोनिया गांधी नहीं बल्कि प्रियंका गांधी तय करेंगी. आखिर क्या है इसकी वजह और क्या है प्रियंका गांधी का क्या है सीएम फेस का पैमाना, जानने के लिए पढ़े पूरी ख़बर

Etv Bharat
हिमाचल में कांग्रेस की बनी सरकार

By

Published : Dec 7, 2022, 7:31 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मतगणना के बाद नई सरकार का चेहरा साफ हो जाएगा. नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में ज्यादातर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. हालांकि कांग्रेस का दावा है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. लेकिन सवाल है कि अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा ? ये सवाल इसलिये क्योंकि कांग्रेस ने हिमाचल में सीएम फेस तय नहीं किया और 6 बार के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह का निधन हो चुका है.

प्रियंका गांधी तय करेंगी मुख्यमंत्री-दरअसल हिमाचल प्रदेश में अगर कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई तो इस बार राहुल गांधी, सोनिया गांधी या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के सीएम फेस का फैसला नहीं करेंगे. हिमाचल में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा, ये इस बार प्रियंका गांधी तय करेंगी.

प्रियंका ने प्रचार में बहाया पसीना- हिमाचल में चुनाव प्रचार के दौरान ना तो राहुल गांधी नजर आए और ना ही सोनिया गांधी. स्टार प्रचारकों के नाम पर कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने अकेले मोर्चा संभाले रखा. इस बार हिमाचल में प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने हिमाचल की जनता और यहां के राजनीतिक माहौल को नजदीक से परखा है. साथ ही राज्य के कांग्रेस नेताओं की कमिटमेंट और सिंसियरिटी को भी तौला है. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को मिले समर्थन के बाद प्रियंका वाड्रा को भी आस बंधी है कि पार्टी हिमाचल में सत्ता में वापिसी करेगी. इसलिये प्रियंका गांधी की सक्रियता के कारण ये तय है कि अगले मुख्यमंत्री की फाइल पर प्रियंका गांधी के ही दस्तखत होंगे. मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए प्रियंका गांधी का एक फॉर्मूला भी है जिसमें फिट होने वाला ही सीएम की कुर्सी पर बैठेगा. (congress chief ministerial face hp) (congress cm face himachal) (himachal pradesh election)

कांग्रेस के सीएम फेस का बायोडेटा- हिमाचल में चुनावी नतीजों से पहले ही कांग्रेस नेताओं में सीएम की कुर्सी को लेकर बेचैनी और बयानबाजी देखी गई, उससे प्रियंका वाड्रा नाराज थीं. उन्होंने लॉबिंग के लिए दिल्ली की दौड़ लगाने वाले नेताओं को सख्त लहजे में संकेत दिया कि सीएम की कुर्सी उसी को मिलेगी, जो तय फार्मूले में फिट बैठेगा. बताया जा रहा है कि प्रियंका ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ व काबिल नेताओं का एक ओवरऑल बायोडाटा तैयार करवाया है. इसमें सीनियरिटी, एक्सेबिलिटी, पॉपुलैरिटी, लॉयलिटी एंड एक्सपीरियंस जैसे फैक्टर शामिल किए गए हैं. इसके अलावा पांच साल में विपक्ष में रहते हुए पार्टी के लिए किए गए कार्य और सक्रियता को भी पैमाना बनाया गया है.

कांग्रेस के सीएम फेस की रेस में कौन-कौन- इस समय कांग्रेस में मुख्यमंत्री के दावेदारों की होड़ सी लगी हुई है. इनमें 8 बार के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री कौल सिंह ठाकुर, मौजूदा विधानसभा में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का नाम रेस में शामिल है. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक धनीराम शांडिल, रामलाल ठाकुर, आशा कुमारी जैसे चेहरे भी शामिल हैं.

ये नौबत क्यों आई - दरअसल हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री के कई चेहरे रेस में है तो इसकी मुख्य वजह है वीरभद्र सिंह की गैरमौजूदगी. दरअसल पिछले 4 दशक में वीरभद्र सिंह के रहते हिमाचल में कांग्रेस को कभी मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए उधेड़बुन नहीं करनी पड़ी. वीरभद्र सिंह 6 बार मुख्यमंत्री रहे, केंद्र में मंत्री से लेकर सांसद तक रहे. उनके कद के आगे हिमाचल कांग्रेस का कोई और चेहरा उभर ही नहीं पाया. लेकिन पिछले साल 8 जुलाई 2021 को 87 साल की उम्र में वीरभद्र सिंह का निधन हो गया. जिसके बाद पार्टी में ये नौबत आ गई कि जीत के दावे तो हो रहे हैं लेकिन सीएम फेस को लेकर फिलहाल कोई सहमति नहीं दिख रही.

वीरभद्र सिंह के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल 2021 में हुए मंडी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा और उन्होंने जीत हासिल की. इसके अलावा इस साल जब पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की बात आई तो पार्टी ने वीरभद्र सिंह के नाम को भुनाने के लिए प्रतिभा सिंह को ही ये जिम्मेदारी सौंप दी. पार्टी ने भी पोस्टरों पर वीरभद्र सिंह की तस्वीर और उनकी सरकार के विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगे.

ये भी पढ़ें: Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल के एग्जिट पोल में रिवाज बदला या राज? एक क्लिक में जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details