शिमला: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 10 सितंबर से पहले हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ सकती हैं. जानकारी के अनुसार, प्रियंका हिमाचल में बारिश और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेंगी. दरअसल, प्रियंका का पूर्व में हिमाचल दौरा स्थगित हो गया था. अब नए सिरे से कार्यक्रम बना है. जिसके बाद राज्य सरकार के पास सूचना आई है कि प्रियंका वाड्रा 10 सितंबर से पहले हिमाचल के दौरे पर आएंगी. इस दैरान वे भारी बारिश के कारण हुए जान-माल के नुकसान का जायजा लेंगी और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगी.
दरअसल, प्रदेश सरकार ने प्रियंका वाड्रा के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव कुल्लू, मनाली, सोलन और शिमला जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाएंगी. सीएम सुखविंदर सिंह और राज्य सरकार के अन्य कैबिनेट मंत्री भी उनके साथ होंगे. वे इससे पहले अगस्त महीने में दौरा करने के लिए आने वाली थीं, लेकिन उस समय हिमाचल में बारिश को लेकर अलर्ट किया गया था. वहीं, खराब मौसम के कारण उनका दौरा स्थगित हो गया था. बता दें कि शिमला के पास छराबड़ा में प्रियंका वाड्रा ने अपना मकान बनवाया है. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रियंका ने स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी संभाली थी. अब वे आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आ रही हैं.