हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फिर स्थगित हुई प्रियंका गांधी वाड्रा की सोलन रैली, अब 14 अक्टूबर को होगी - प्रियंका वाड्रा की सोलन रैली

सोलन जिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा की प्रस्तावित रैली स्थगित हो (Priyanka Vadra rally in sloan postponed) गई है. यह रैली 10 अक्टूबर को होनी थी. लेकिन अब यह रैली 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. बताया जा रहा है कि 10 अक्टूबर को खराब मौसम की आशंका के चलते रैली को स्थगित किया गया है.

प्रियंका वाड्रा
प्रियंका वाड्रा

By

Published : Oct 6, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 3:53 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा की प्रस्तावित रैली स्थगित हो (Priyanka Vadra rally in sloan postponed) गई है. यह रैली 10 अक्टूबर को होनी थी. लेकिन अब यह रैली 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. बताया जा रहा है कि 10 अक्टूबर को खराब मौसम की आशंका के चलते रैली को स्थगित किया गया है.

इससे पहले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर प्रिंयका वाड्रा की रैलियां कांगड़ा, फिर सुजानपुर व पालमपुर में प्रस्तावित थी. लेकिन यह रैलियां भी आयोजित नहीं हो पाईं. लेकिन अब 10 अक्टूबर को सोलन में रैली करवाकर चुनावी बिगुल फूंका जाएगा. बीते सप्ताह इस रैली को लेकर प्रिंयका वाड्रा ने खुद वर्चुअल बैठक कर प्रदेश के नेताओं के साथ चर्चा की थी. वहीं, सोलन के बाद मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर सहित अन्य स्थानों पर भी बड़ी रैलियों आयोजित की जानी हैं.

बता दें कि हिमाचल में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अब सक्रिय हो चुके हैं. जहां एक ओर भाजपा पहले ही चुनावी बिगुल फूंक चुका है. वहीं, कांग्रेस की कोई बड़ी रैली अभी तक प्रदेश में नहीं हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई केंद्रिय नेता हिमाचल आकर रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. वहीं, अब कांग्रेस पार्टी ने भी निर्णय लिया है कि हर संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय नेताओं की रैली करवाई जाएगी. जिसमें राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल सहित अन्य नेता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: झूले का टायर गिरकर लोगों पर गिरा, दिल्ली के 2 पर्यटकों सहित 3 घायल

Last Updated : Oct 6, 2022, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details