शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम (Himachal election result) से पहले कांग्रेस की राष्ट्रिय महासचिव व विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला पहुंची (Priyanka Gandhi reached Shimla) हैं. प्रियंका वाड्रा सुबह चंडीगढ़ से शिमला वाया सड़क मार्ग से आईं और सीधे छराबड़ा स्थित अपने आवास चली गईं. हालांकि यह प्रियंका का निजी दौरा है. विधानसभा चुनावों के नतिजें आने से पहले प्रिंयका के शिमला दौरे के बाद राजनीतिक गतिविधियां भी बढ़ गई हैं.
हालांकि इस दौरान उनका किसी से भी मिलने का कार्यक्रम नहीं है, लेकिन 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे आने हैं. ऐसे में उनके इस दौरे को सरकार के गठन से जोड़कर भी देखा जा रहा है. विधानसभा चुनाव के नतीजों पर वह यहीं से नजर रखेंगी. हिमाचल में यदि कांग्रेस पार्टी जीतती है, तो इसमें सबसे अहम भूमिका प्रियंका वाड्रा की रहेगी. प्रदेश में चुनाव प्रचार की पूरी जिम्मेदारी उनके हाथों में थी. उन्होंने 8 के करीब रैलियां की व पार्टी पदाधिकारियों के साथ दिल्ली से लेकर शिमला तक बैठकें की.