शिमला: हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूल इस बार अपनी मनमानी से फीस में बढ़ोतरी नहीं कर पाएंगे. शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूल प्रबंधकों/ प्रधानाचार्य/मुख्य अध्यापकों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. अब नए सत्र के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस वृद्धि को लेकर दिसंबर माह में शिक्षक अभिभावक मंच के माध्यम से सभी अभिभावकों को पाठशाला में आमंत्रित कर एक जनरल हाउस का आयोजन किया जाएगा.
जनरल हाउस में सभी अभिभावकों की सहमति से आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए प्रस्तावित फीस व फंड के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा. फीस और फंड के बारे में विचार-विमर्श करने के बाद ही सामान्य सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार ही स्कूल प्रबंधन आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए निर्धारित फीस व फंड बढ़ा सकेंगे. वहीं, इसका पूरा ब्यौरा ब्रेकअप सहित कक्षा वार पुस्तकों की सूची अभिभावकों की सुविधा के लिए स्कूलों को स्कूल नोटिस बोर्ड पर लगाने के साथ ही अपनी वेबसाइट पर भी जारी करनी होगी.
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को निर्देश जारी
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि स्कूल हर एक कक्षा में छात्रों से प्रवेश शुल्क ना वसूलें. इसके अलावा फीस और अन्य फंड जो स्कूल ले रहा हैं वह शोषण करने वाले ना हो बल्कि छात्रों को दी जा रही सुविधा और क्रियाकलापों के अनुरूप ही हो.