शिमलाः ठियोग तहसील के साथ लगते दशाल गांव के शौंकिया राम व बालक के घर में बीते दिनों हुई आगजनी की घटना से पूरा परिवार बेघर हो गया था. ऐसे में एक निजी संस्था ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. एसडीएम ठियोग के माध्यम से पीड़ित परिवार को राहत सामाग्री प्रदान की.
बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा संस्था ने उठाया
संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को मोबाइल फोन व जरूरी घरेलू सामान दिया गया. संस्था ने पीड़ित परिवार के दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने का जिम्मा भी उठाया है. गुरमीत सिंह ने कहा कि पूरे परिवार को गोद लिया गया है. जब तक पीड़ित परिवार के लिए पूरा मकान बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक संस्था द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा.