शिमलाःनिजी बस ऑपरेटरों को कोरोना के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में निजी बस ऑपरेटर संघ ने सरकार से 31 मार्च, 2021 तक का स्पेशल रोड टैक्स व टोकन टैक्स माफ करने की मांग की है. हिमाचल प्रदेश निजी ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि कोरोना की वजह से निजी बस ऑपरेटर को भारी नुकसान हुआ है. बस में यात्री न मिलने के कारण कमाई नहीं हो रही है. इससे ऑपरेटर लोन की किस्त तक नहीं दे पा रहे हैं.
राहत न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी
निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर का कहना है कि सरकार को उनका टैक्स और टोकन टैक्स 31 मार्च तक माफ करना चाहिए. इस मांग को लेकर संघ के सदस्यों ने प्रधान निजी सचिव से भी मुलाकात की. उन्होंने बताया कि सचिव ने उन्हें चुनाव के बाद होने वाली कैबिनेट की बैठक में उनकी मांगों को रखने का आश्वासन दिया है.