हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमलाः निजी बस ऑपरेटर की हड़ताल जारी, सरकार की ओर से ऑपरेटरों से की गई थी अपील - Shimla latest news

शिमला निजी बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव सुनील चौहान और उपाध्यक्ष प्रदीप का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं कर रही है. प्रदेश सहित शिमला में आने वाले दिनों में प्राइवेट बस ऑपरेटर की हड़ताल जारी रहेगी. हाल ही में सरकार की ओर से ऑपरेटरों से अपील की गई थी कि वे हड़ताल का रास्ता छोड़ दें. इस अपील का प्राइवेट बस ऑपरेटरों पर कोई असर नहीं पड़ा है.

shimla
फोटो

By

Published : May 7, 2021, 11:08 PM IST

शिमलाःप्रदेश सहित शिमला में आने वाले दिनों में प्राइवेट बस ऑपरेटर की हड़ताल जारी रहेगी. हाल ही में सरकार की ओर से ऑपरेटरों से अपील की गई थी कि वे हड़ताल का रास्ता छोड़ दें. इस अपील का प्राइवेट बस ऑपरेटरों पर कोई असर नहीं पड़ा है.

मांगों पर सरकार नहीं कर रही गौर

शुक्रवार को प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने बैठक कर निर्णय लिया कि जब तक सरकार लिखित में उन्हें आश्वासन नहीं देती है तब तक हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी. शिमला निजी बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव सुनील चौहान और उपाध्यक्ष प्रदीप का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं कर रही है.

मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

इस कारण यह हड़ताल जारी रहेगी. निजी ऑपरेटरों का टैक्स माफ न करने और वर्किंग कैपिटल की घोषणाएं सिरे न चढ़ाने से प्रदेश निजी बस ऑपरेटर यूनियन सरकार से गुस्सा है. यूनियन ने सरकार को निजी बस ऑपरेटरों की मांगों को पूरा नहीं करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

यूनियन लंबे समय से सरकार से टोकन टैक्स, स्पेशल रोड टैक्स माफ करने और वर्किंग कैपिटल (ऑपरेटरों को सस्ता लोन) की घोषणा पूरा करने की मांग कर रही है, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना कर्फ्यू के दौरान कम लोग पहुंच रहे आईजीएमसी, ओपीडी में आने वाले मरीजों की कम हुई संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details