हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल ऑडियो मामला: पृथ्वी सिंह को मिली जमानत, 7 जून को हुआ था गिरफ्तार - भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल

वायरल ऑडियो से जुड़े मामले में पृथ्वी सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई है. गुरुवार को भी विजिलेंस ने आरोपी पृथ्वी को कोर्ट में पेश किया था जहां से कोर्ट ने 1 दिन का रिमांड बढ़ा दिया था.

viral audio case
पृथ्वी सिंह को मिली जमानत,

By

Published : Jun 12, 2020, 7:05 PM IST

शिमला: स्वास्थ्य विभाग निदेशक के वायरल ऑडियो से जुड़े मामले में पृथ्वी सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई है. पृथ्वी सिंह ही वो शख्स है जिसने ऑडियो रिकॉर्ड किया था. इस ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद में कथित तौर पर पांच लाख रुपये के लेन देन की बात हुई थी. शुक्रवार को विजिलेंस ने पृथ्वी सिंह को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे जमानत दे दी.

गौरतलब है कि गुरुवार को भी विजिलेंस ने आरोपी पृथ्वी को कोर्ट में पेश किया था जहां से कोर्ट ने 1 दिन का रिमांड बढ़ा दिया था. शुक्रवार 12 जून को एक बार फिर पृथ्वी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे जमानत दे दी.

बता दें कि स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद में कथित तौर पर पैसों के लेन-देन की बातचीत हो रही थी. ऑडियो के लीक होने के बाद मामला विजिलेंस के पास गया. विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए 20 मई की देर रात डॉ. अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया. तबीयत खराब होने के बाद डॉ. अजय गुप्ता को आईजीएसमी के सीसीयू में दाखिल करवाया गया. सात जून को विजिलेंस ने इस मामले में पृथ्वी सिंह को गिरफ्तार किया. विजिलेंस ने अजय गुप्ता और पृथ्वी सिंह को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की थी. विजिलेंस ने पृथ्वी के शिमला में स्थित किराए के मकान में छानबीन भी की थी. इसके बाद विजिलेंस ने पृथ्वी सिंह को पूछताछ के लिए अरेस्ट कर लिया था.

30 मई को विजिलेंस कोर्ट में ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई थी. ठोस सबूत ना होने के कारण कोर्ट ने डॉ. अजय गुप्ता को जमानत पर छोड़ दिया था. अब शुक्रवार को विजिलेंस ने पृथ्वी सिंह को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने पृथ्वी सिंह को जमानत दे दी.

स्वास्थ्य निदेशक का ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं का भी इस मामले में नाम जुड़ने लगा था. बताया जा रहा है कि पृथ्वी सिंह पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के रिश्तेदार के अस्पताल में नौकरी करता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पृथ्वी सिंह अस्पताल में मार्केटिंग मैनेजर है. बीजेपी नेताओं का नाम इस मामले में उछलने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पद से इस्तीफा दे दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details