हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल शिक्षा विभाग की रोचक कहानी: 5 हेडमास्टर सिर्फ आज प्रिंसिपल, कल हो जाएंगे रिटायर - 380 principals will retire this year in Himachal

हिमाचल शिक्षा विभाग ने 5 हेडमास्टर को पिंसिपल के तौर पर शुक्रवार को पदोन्नति दी, लेकिन खास बात यह है कि यह सभी सिर्फ आज यानी 29 अप्रैल को ही प्रिसिंपल रह पाएंगे, कल यानी 30 अप्रैल को इनका रिटायरमेंट है. (Principal will be made for one day in Himachal)

शिक्षा विभाग में रोचक घटनाक्रम,
शिक्षा विभाग में रोचक घटनाक्रम,

By

Published : Apr 29, 2023, 8:21 AM IST

शिमला:शिक्षा विभाग में प्रमोशन को लेकर इतनी देरी की जा रही है कि कई सालों तक भी शिक्षकों को पदोन्नति नहीं मिलती. विभाग तब जाकर प्रमोशन देता है जब शिक्षक रिटायर होने के करीब पहुंच रहे होते हैं. यह इस बात से भी साबित हो रहा है कि शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 5 हेडमास्टर को प्रिंसिपल पदोन्नत कर दिया, लेकिन मजे की बात यह है कि ये प्रिंसिपल सिर्फ एक दिन के लिए बनाए गए हैं, 30 अप्रैल ये प्रिंसिपल रिटायर हो जाएंगे.

सिर्फ आज प्रिंसिपल कल हो जाएंगे रिटायर:शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से प्रिंसिपल प्रमोशन की लिस्ट जो जारी की गई है, उसमें केवल 5 हेडमास्टर को प्रिंसिपल पदों पर प्रमोट करने के आदेश जारी हुए हैं. बड़ी बात यह है कि ये प्रिंसीपल केवल आज यानी 29 अप्रैल के दिन ही अपने पद पर रहेंगे. 30 अप्रैल को इनकी रिटायरमेंट है. इस तरह सरकार ने एक दिन के लिए ही इन शिक्षकों को प्रिंसिपल बनाया है.

हिमाचल में प्रिंसिपल के 250 पद खाली:हिमाचल के स्कूलों सेवाएं दे रहे शिक्षकों की समय पर प्रमोशन नहीं हो रही. ऐसा ही प्रिंसिपल के पदों के लिए हो रहा है. पिछले पांच सालों से इन पदों पर नियमित प्रमोशन नहीं हो पा रही. यह तब है ,जबकि प्रदेश के स्कूलों में प्रिंसिपल के 250 पद खाली चल रहे हैं. इनमें 150 पद हेडमास्टर कोटे से और 90 पद प्रवक्ता वर्ग के खाली हैं. शिक्षकों की मानें तो उनकी लंबे समय से प्रिंसिपल के पदों पर प्रमोशन नहीं हो पाई है. वे लंबे अरसे से प्रमोशन इंतजार कर रहे हैं.

2017 से प्रिंसिपल के पदों पर नहीं हुई रेगुलर प्रमोशन:शिक्षकों की मानें तो साल 2017 के बाद प्रिंसिपल की रेगुलर प्रमोशन शिक्षा विभाग में नहीं की गई है. इसके चलते स्कूल बिना प्रिंसीपल के ही चल रहे हैं. हेड मास्टर कैडर के शिक्षकों कहना है कि सरकार को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में प्रिंसिपल के खाली पद जल्द से भरने चाहिए ,क्योंकि इससे स्कूलों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. मौजूदा समय में प्रदेश में 250 स्कूल बिना प्रिंसिपल के हैं. इन पदों पर हेड मास्टर और प्रवक्ता वर्ग के शिक्षकों की पदोन्नति की जानी है. अगर इनको भरा जाता है तो 150 हेड मास्टर कोटे से और 90 पद प्रवक्ता वर्ग से प्रिंसिपल बन सकते हैं.

इस साल 380 प्रिंसिपल हो जाएंगे रिटायर:इस साल रिटायर होने वाले प्रिंसीपलों की लिस्ट भी शिक्षा विभाग ने अपडेट की है. इसके मुताबिक इस साल जनवरी से दिसंबर माह तक कुल 380 प्रिंसिपल की रिटायरमेंट इस साल हो जाएगी. इनमें 31 जनवरी को 30 प्रिंसिपल रिटायर हो चुके हैं. इसके अलावा 28 फरवरी को 33 प्रिंसिपल, 31 मार्च को 58 प्रिंसिपल रिटायर हो चुके हैं. वहीं, 30 अप्रैल को 54 प्रिंसिपल रिटायर हो जाएंगे. इसी तरह मई माह में 31 प्रिंसिपल रिटायर होंगे, जबकि जून में 30 प्रिंसिपल, 31 जुलाई को 17 प्रिंसिपल रिटायर, 31 अगस्त को 22 प्रिंसिपल, 30 सिंतबर को 30 प्रिंसिपल, 31 अक्टूबर को 22 प्रिंसिपल, 30 नवंबर को 26 प्रिंसिपल और 31 दिसंबर को 27 प्रिंसिपल रिटायर हो जाएंगे. इस तरह अगर समय पर प्रमोशन नहीं की गई तो प्रिंसिपल के खाली पदों की संख्या ज्यादा बढ़ सकती है.

शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल के पदों के लिए लिस्ट तैयार की:हालांकि ,शिक्षा विभाग प्रिंसिपल की प्रमोशन को लेकर कदम उठाने की बात कर रहा है. शिक्षा सचिव की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने 302 पदों की एक लिस्ट तैयार की है जिन पर पदोन्नति की जानी है. विभाग ने 10 दिनों के भीतर सभी स्कूलों से आपत्तियां एवं सुझाव इसको लेकर मांगे गए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इन पदों पर प्रमोशन हो पाएगी.

ये भी पढे़ं :हिमाचल के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में शुरू होंगे नए कोर्स, साइबर सुरक्षा में छात्र कर सकेंगे महारत हासिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details